छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियों की भरमार व्यापम सब इंजिनियर नर्सिंग प्रयोग शाला सहायक से लेकर 32 अलग अलग भर्तियों के लिए लेगा परीक्षा
मार्च 2025 से दिसंबर2025 तक परीक्षा का आयोजन व्यावसायिक परीक्षा मंडल
रायपुर प्रवक्ता .कॉम दिनांक 10.जनवरी 25
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षाओं का पिटारा खोल दिया है।
व्यापम द्वारा 2025 के लिए जारी विभिन्न परीक्षाओं वार्षिक कैलेंडर के अनुसार ,इस साल व्यापम मार्च 2025 से दिसंबर 2025 तक विभिन्न विभागों भर्ती सहित प्री बी एड और प्री डी एड की परीक्षाओं का आयोजन करेगा।
मार्च 2025 दिसंबर 2025 तक व्यापम 32 परीक्षाओं का करेगा आयोजन –
व्यापम मार्च से दिसंबर , लगभग हर महीने एक परीक्षा का आयोजन करेगा।
विभिन्न परीक्षाओं के नाम व दिनांक विभागवार..
9 मार्च को संचालनालय कृषि अंतर्गत प्रयोगशाला सहायक ।
23 मार्च संचालनालय मत्स्य अंतर्गत मत्स्य निरीक्षक फिश इंस्पेक्टर।
13अप्रैल संचालनालय कृषि अंतर्गत सहायक सांख्यिकी अधिकारी।
27 अप्रैल को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी अंतर्गत उपभियंता सिविल।
01.5.25 को तकनीकी शिक्षा अंतर्गत पी .पी .टी. । विभिन्न परीक्षाओं का विवरण के लिए व्यापम के परीक्षा कैलेंडर का अवलोकन करे।
छत्तीसगढ़ में है सबसे कम बेरोजगारी दर··
छत्तीसगढ़ में बी जे पी की सरकार बनने के बाद व्यायाम पहली बार इतने बड़े पैमाने पर अलग अलग विभागों में भर्ती परिक्षाओं का आयोजन करने वाला है । 2025 मार्च चलने ये परीक्षाएं दिसंबर तक आयोजित होगा।
इन परीक्षाओं के माध्यम से हज़ारों युवक युवतियों के लिए सरकारी नौकरी के दरवाजे खुल गए हैं वैसे भी छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी की दर देश में सबसे कम है । यहां बेरोजगारी दर देश में सबसे कम 0.60 प्रतिशत रहा जो सबसे कम है।