तीन दिवसीय साहित्य उत्सव का आज होगा शुभारंभ आयेंगे देश भर से बड़े बड़े धुरंधर

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 23 जनवरी 2026
आज से नवा रायपुर के पुरखौती मुक्तांगन में तीन दिवसीय साहित्य उत्सव का आरंभ होगा। कार्यक्रम में अतिविशिष्ट अतिथि के रूप में राज्य सभा के सभापति हरवंश मुख्यमंत्री विष्णु देव साय उपमुख्यमंत्री अरूण साव शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुवात हो चुकी है।
छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद् और राज्य सरकार है आयोजक –
नवा रायपुर (पुरखौती मुक्तांगन) में 23 से 25 जनवरी 2026 तक आयोजित होने वाले रायपुर साहित्य उत्सव का आयोजन छत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद और छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा किया जा रहा है। यह मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर राज्य स्थापना के रजत वर्ष के अवसर पर आयोजित एक भव्य साहित्यिक आयोजन है, जिसमें देशभर के साहित्यकार भाग ले रहे ह
सोशल मीडिया में कर रहा है ट्रेंड – रायपुर राजधानी में होने वाला यह आयोजन छत्तीसगढ़ में अब तक हुए सबसे बड़ा साहित्यक आयोजन है। इस आयोजन के देखरेख के लिए संस्कृति और सरकार का जनसंपर्क विभाग ने प्रचार प्रसार में कोई कमी नहीं रखी है। सोशल मीडिया के सभी बड़े प्लेटफॉर्म फेसबुक , एक्स ,इंस्टाग्राम पर साहित्यकारों के द्वारा भी इस आयोजन की जानकारी दी जा रही हैं। यह अभी ट्रेंड में बना हुआ है। युवाओं और छत्तीसगढ़ के साहित्यकारों के लिए यह बड़ा अवसर है।
कौन कौन से बड़ी हस्तियों का होगा आगमन –?
23 जनवरी से 25 जनवरी तक देश भर से कई ख्यातिलब्ध साहित्यकार , कवियों, आलोचक , फिल्मकार और बौद्धिक चिंतक जिनमें
सुशील त्रिवेदी, सुधीर पाठक, शिव प्रकाश, रुद्र नारायण, सोनाली चक्रवर्ती, चंद्र प्रकाश द्विवेदी, नीतीश भारद्वाज, फिल्मकार अनुराग बसु ,सहित कई बड़ी हस्तियों का आगमन होगा।





