कल बजेगी जंगी सायरन गृह मंत्रालय ने 244 जिलों को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के दिए निर्देश, हमले के दौरान खुद को बचाने की नागरिक और छात्रों दी जाएगी ट्रेनिंग
रायपुर / प्रवक्ता.कॉम 6मई 2025
गृह मंत्रालय ने देश के 244 जिलों को 7 मई को सिविल डिफेंस से जुड़ी मॉक ड्रिल करने के निर्देश दिए हैं। सरकार के मुताबिक, मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के अलर्ट के वक्त सायरन बजाना, हमलों के वक्त नागरिक, छात्रों आदि को खुद की सुरक्षा के लिए ट्रेनिंग देना। हमले के वक्त ब्लैक आउट करना।
रक्षा सचिव ने की पीएम मोदी से मुलाकात
महत्वपूर्ण संयंत्रों/स्थापनाओं को हमले के बक्त छियाना। लोगों से। जगह खाली कराना या निकालने की प्लानिंग करना और उसका अभ्यास करना। इस मॉक ड्रिल का मकसद लोगों को किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार करना है। देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी। हालांकि रविवार सोमवार रात पंजाब के फिरोजपुर छावनी में ब्लैकआउट प्रैक्टिस की गई।



साइबर अटैक का दावा
पाकिस्तान साइबर फोर्स ने दावा किया गया कि, पाकिस्तान ने भारत के रक्षा संस्थानों पर साइबर अटैक किया। ये साइबर हमला भारतीय सैन्य इंजीनियरिंग सेवा और मनोहर पर्रिकर रक्षा अध्ययन और विश्लेषण संस्थान पर किया गया। वहीं, मनोहर पार्रिकर इंस्टीट्यूट फॉर डिफेंस स्टडी और एनालिसिस ने पाकिस्तान के उस दावे को पूरी तरह से खारिज किया।
नौसेना ने मल्टीइंफ्लुएंस ग्राउंड माइन की सफल टेस्टिंग की
नौसेना और रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने देश में ही बनी मल्टी इंफ्लुएंस ग्राउंड माइन (एमआईजीएम) का सफल परीक्षण किया है। इस परीक्षण में कम विस्फोटक सामग्री का उपयोग किया गया ताकि सुरक्षा मानकों का ध्यान रखा जा सके। यह माइन समुद्र के नीचे दुश्मन के जहाजों को निशाना बनाने में सक्षम है। इसे भारत में पहली बार पूरी तरह स्वदेशी तकनीक से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल नौसेना की ताकत बढ़ाने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में किया जाएगा। इससे पहले नेवी ने आईएनएस सूरत से 24 अप्रैल को मिसाइल की टेस्टिंग की थी। नौसेना ने समुद्र में तैर रहे एक छोटे टारगेट को नष्ट किया था।
पाक को अब नहीं मिलेगी किसी भी तरह की दवाइयां
फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (एफआईईओ) के डीजी और सीईओ डॉ. अजय सहाय ने बताया कि अब पाकिस्तान को सीधे या तीसरे देश के रास्ते से भी कोई सामान नहीं भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि फिलहाल किसी खास दवा पर रोक नहीं है, लेकिन कैसर की दवाए, वैक्सीन और मेडिकल उपकरण जैसे जरूरी सामान का निर्यात भी अब पाकिस्तान को नहीं किया जाएगा। भारत ने फार्मर एक्सपो पर भी रोक लगा दी है। वहीं, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने एशियन डेवलेपमेंट बैंक के अध्यक्ष से मुलाकात की और पाकिस्तान को दिए जाने वाले फंड में कटौती की मांग की। सूत्रों ने बताया कि एडीबी के अध्यक्ष मासातो कांड के साथ बैठक के अलावा वित्त मंत्री ने इतालवी वित्त मंत्री जियानकाली जियो जैटी से भी मुलाकात की और यही मांग दोहराई।
पुतिन बोले- मेरा आतंकवाद के खिलाफ भारत को फुल सपोर्ट
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पीएम मोदी को फोन करके पहलगाम आतंकवादी हमले में मारे गए 26 लोगों के लिए संवेदना जाहिर की। इसके साथ ही आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई में भारत को पूर्ण समर्थन देने की बात कही। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक्स पोस्ट में कहा कि कतचीत के दौरान रूसी राष्ट्रपति ने इस बात पर जोर दिया कि हमले में शामिल और उनके पीछे को लोगों को कटघरे में लाया जाना चाहिए। रणधीर जायसवाल एक्स पोस्ट में लिखा- राष्ट्रपति पुतिन ने प्रधानमंत्री मोदी को फोन किया और भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की। उन्होंने निर्दोष लोगों की मौत पर गहरी संवेदना व्यक्त की और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को पूरा समर्थन देने की बात कही। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि इस हमले के दोषियों और उनके समर्थकों को कटघरे में लाया जाना चाहिए।
एयरफोर्स चीफ बोले- हम अलर्ट, राफेल तैयार
भारत-पाक तनाव बढ़ने पर वायूसेना पूरी तरह अलर्ट पर है। राफेल लड़ाकू विमान किसी भी समय तेज जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार रखे गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह जानकारी रविवार को एयरफोर्स चीफ एपी सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को दी। उन्होंने पीएम को बताया कि वायुसेना की तैयारी पूरी है। वायुसेना पश्चिमी सीमा पर लंबी दूरी की उड़ाने भर रही है। भारत ने पाकिस्तान पर सीमित कार्रवाई के सभी सैन्य विकल्प खुले रखे हैं। वहीं, पहलगाम आतंकी हमले के बाद असम में पाकिस्तान का समर्थन करने के आरोप में अब तक 42 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा कि देशविरोधी गतिविधियों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।