R.S.S. NEWS

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खंड पंडरिया के स्वयंसेवकों ने जलेश्वर महादेव घाट डोंगरिया में चलाया स्वच्छता अभियान

कबीरधाम जिले के प्रसिद्द धार्मिक स्थल में स्वयंसेवकों ने की सफाई


कबीरधाम / पंडरिया 24 नवम्बर 2024 रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड पण्डरिया के स्वंयसेवको के द्वारा छत्तीसगढ़ कबीरधाम जिला के प्रसिद्ध डोगरिया जलेश्वर महादेव घाट को स्वयंसेवकों के द्वारा साफ-सफाई किया. संघ ने पंच परिवर्तन का आह्वान किया है. जिसमें पर्यावरण की स्वच्छता व पर्यावरण के प्रति जागरूकता है. सभी स्वयंसेवको ने पर्यावरण को स्वच्छ रखने,जीवन में अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आह्ववान किया. उपखंड कुंडा के कार्यवाह श्री नरेंद्र चंद्रवंशी ने कहा कि पेड़ से हमें,फल, लकड़ी, छाया और प्राणदायानी आक्सीजन प्राप्त होती है इसलिए हम सबको अपने जीवनकाल में अधिक से अधिक पेड लगाना चाहिए. जिससे हम पर्यावरण के प्रति अपनी कर्त्तव्य को पूरा कर सके.इस सेवा कार्य में रैतापारा, पलानसरी,पांडातराई ,पीपरमाटी, कुण्डा, जंगलपुर, शाखा, मिलन , मंडली स्थान से कुल 37 स्वयं सेवक उपस्थित रहे। इस सेवा कार्य में उपखंड कुंडा के कार्यवाह श्री नरेन्द्र चंद्रवंशी, खंड प्रचार प्रमुख विक्की निर्मलकर, खंड किसानकार्य प्रमुख नंद कुमार यदु जी, उपखंड कुंडा के सेवा प्रमुख श्री खीराम चंद्रवंशी, सह सेवा प्रमुख अजित सिंह मक्खड़ कपिल नारायण चंद्रवंशी, शाखा कार्यवाह राम गोपाल यादव , शाखा कार्यवाह नीलेश निर्मलकर ,महेश चंद्रवंशी, उमेश,मानस,हर्ष,कृष्णा,निखिल ,विकास यादव, विकास चंद्रवंशी, किशन देवांगन, संतोष निषाद सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहें ।

Join WhatsApp

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button