पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियो को मिले बुनियादी सुविधाएं जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग
भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश का हो पालन ,सामग्री वापसी ,मतगणना के समय भी मिले लंच और अन्य सुविधाएं ,यात्रा भत्ता भी दिया जाए
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 14फरवरी 25
“प्रधान पाठक मंच छत्तीसगढ़” के प्रांताध्यक्ष जाकेश साहू, कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष परस राम निषाद, जिलाध्यक्षद्वय पुरुषोत्तम शर्मा, परमेश्वर साहू, महेश्वर कोटपरहिया, महेंद्र टंडन, बरत राम रत्नाकर, निर्मल भट्टाचार्य, धन्नू साहू, उत्तम कुमार जोशी, एवं प्रदेश, जिला व ब्लाक पदाधिकारीगण उज्जवल चंद्रा, अभिमन्यु बघेल, रंजिता बरेठ, राजूकुमार संवरा, मयाराम सतरंज, ईशा नायक….
…… राधेश्याम चंद्रा, यशवंती, धीवर, मनीराम केंवट, सुन्दर साहू, पुष्पेन्द्र बनाफर, नरेशचंद्रा, दादूलाल चंद्रा, मुकेश नायक, धर्मेंद्र रजक, गुणक चौधरी, रंजीत गुप्ता, सगुन तिवारी, गणपत राव, राधेश्याम धीवर, राजेश पाठक, अजित नेताम, विजेंद्र पाठक, श्याम केंवट, सुजाता त्रिपाठी, अजय भट्ट, कुमार पाठक, त्रिवेणी राजपूत, नामदेव सिंह आदि ने संयुक्त रूप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि आगामी 17, 20 एवं 23 फरवरी को संपन्न होने वाले पंचायत चुनाव में मतदान कर्मियो के सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाए।

“छग प्रधान पाठक मंच” एवं “कर्मचारी मोर्चा” ने कहा है कि मतदान दलों को सामाग्री बांटने वाले वितरण केंद्रों एवं चुनाव संपन्न होने के बाद सामग्री जमा करने हेतु सामग्री वापसी केंद्रों में पर्याप्त टेंट, नाश्ता, चाय, गरमा गरम भोजन, साफ पेयजल, कर्मियो की संख्या के आधार पर शौचालय, दूर दराज के कर्मियो के रात रुकने हेतु पर्याप्त व्यवस्था आदि की जानी चाहिए।
संगठन ने राज्य चुनाव आयोग से मांग की है कि सभी मतदान केंद्रों में मतदान कर्मी टीम के पहुंचने से पहले मतदान केंद्रों की साफ सफाई, लाइट, मतदान कर्मियो के सोने हेतु दरी, गद्दा, खाना पकाने हेतु रसोइया, साफ पेयजल आदि की व्यवस्था की जानी चाहिए।
पिछली व्यवस्था ठीक नहीं थी–
विगत दिनों मतदान कर्मियो के प्रशिक्षण में अनेक जगहों से संगठन को यह शिकायत प्राप्त हुई है कि कई जिलों एवं ब्लॉकों के प्रशिक्षण में चाय, नाश्ता, साफ पानी आदि की व्यवस्था ही नहीं की गई थी। कर्मियों को प्रशिक्षण में सुबह 10 बजे से दोपहर 01 बजे तक एवं दोपहर 02 बजे से शाम 05 बजे तक था। जिसमें अनेकों जगह तो ऐसी बदहाल स्थिति थी कि चाय नाश्ता तो दूर साफ पानी की भी व्यवस्था नहीं थी। एक जगह से शिकायत प्राप्त हुई है कि प्रशिक्षण हाल में बगल के शौचालय से खूब बदबू आ रही थी जहां पर प्रशिक्षणार्थियों को तीन घंटा ट्रेनिंग लेना मजबूरी रहा। जिस पर संगठन ने गहरी नाराजगी जताई है।
अतः कर्मचारी संगठन ने चुनाव आयोग से मांग की है कि चुनाव में मतदान कर्मियो के सुविधाओं का पर्याप्त ख्याल रखा जाए।