Breaking NewsEducationकबीरधामछत्तीसगढ़
Trending

पूर्व विकासखंड शिक्षा अधिकारी और बीआरसी पर अनुशासनात्मक कार्यवाही कब होगी बच्चों के 34532 नग पुस्तकों की चोरी का जिम्मेदार कौन ?

भ्रटाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति कबीरधाम के लिए है या नहीं ?


रायपुर/कबीरधाम/06 जुलाई 2025
कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड में पूर्व विकास खंड शिक्षा अधिकारी जी पी बनर्जी और वर्तमान खंड स्त्रोत समन्वयक अर्जुन चंद्रवंशी पर अनुमानित 2 लाख रुपए के 35432 नग किताबों की चोरी की प्रकरण में जांच अधिकारी नकुल पनागर जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा ने प्रथम दृष्टया इनकी भूमिका को प्रत्येक चरण में लापरवाही पूर्ण और उदासीन ठहराते हुए उनके ऊपर अनुशासनात्मक कार्यवाही की अनुशंसा किया है।

Join WhatsApp

लापरवाही की हद देखिए सफाई कर्मचारी को पुस्तक बांटने कहकर जिम्मेदारी खत्म समझ ली ·

इस पुस्तक चोरी के प्रकरण में प्रथमिक संदिग्ध सफाई कर्मचारी मोहन बंजारे को खंड स्त्रोत समन्वयक ने पुस्तकों को संकुल समन्वयकों में वितरित करने का निर्देश दिया था , एक सफाई कर्मी जिसका मूल कार्य साफ सफाई है उसके ऊपर रिकॉर्ड संधारित करते हुए पुस्तकों के वितरण की जवाबदेही देना ही अपने आप में लापरवाही को प्रदर्शित करता है। मोहन बंजारे ने बताया है कि वह स्टोर रूम में ताला लगाना भूल गया था

थाने में लंबित है इस प्रकरण, दर्ज है एफआईआर· इसी प्रकरण में पूर्व बीईओ जी पी बनर्जी की सूचना पर पंडरिया थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दिनांक 22.10.2024 अपरान्ह 12.30 बजे भारतीय न्याय सहिता 2023 की धारा 305 (A) के तहत अपराध पंजी बद्ध किया गया है। जो कि विविचनाधीन है।

जांच रिपोर्ट के बाद भी कार्यवाही नहीं होने का क्या अर्थ है कि मनमानी की खुली छूट मिली हुई है –

यह प्रकरण केवल पुस्तकों की चोरी का नहीं है बल्कि पंडरिया विकासखंड के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले नौनिहालों को शिक्षा से वंचित करने जितना गंभीर है । जिस जिम्मेदारी के निर्वहन के लिए बीईओ और बी आर सी बनाए गए उसका किस तरह से निर्वहन किया गया यह समझा जा सकता है।

विभागीय उच्च अधिकारी और राजनैतिक संरक्षण के चलते आज तक इस प्रकरण में बी ई ओ और बी आर सी पर क्या कार्यवाही की गई ।यह जिला कलेक्टर ,जिला शिक्षा अधिकारी ,संयुक्त संचालक शिक्षा दुर्ग ,संचालक समग्र शिक्षा ,लोक लोक शिक्षण संचालनालय और शिक्षा सचिव के स्तर पर पूछा जाना चाहिए। इस प्रकरण में पंडरिया विधायक और जिले के गृह मंत्री विजय शर्मा से भी अपेक्षित कार्यवाही की प्रतिक्षा अभी तक की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button