जिस उम्र में बच्चे कक्षा 7 और 8 में होते हैं ,सहपाठियों के साथ क्लॉस रुम में बैठ कर कभी पढ़ाई तो कभी मस्ती करते हैं उस उम्र में बिहार के वैभव सूर्यवंशी ने देश, विदेश में चर्चित क्रिकेट लीग आई. पी .एल . के लिए नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 1.1 करोड़ रुपए में खरीदा है ।
वैभव ने हाल ही में आस्ट्रेलिया के खिलाफ अंडर 19 में टेस्ट शतक लगाया था।
सूर्यवंशी अपनी तूफानी पारी के लिए जाने जाते हैं , वैभव सूर्यवंशी सबसे कम उम्र के आई पी एल में आगाज करने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं।
बिहार के समस्ती पुर के रहने वाले वैभव मुंबई के विरुद्ध 12वर्ष 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी में पदार्पण किया था। वह रणजी में भी सबसे कम उम्र के युवा खिलाड़ी बने । बारह वर्ष की उम्र बिहार के लिए वीनू मांकड ट्राफी खेली थी।
वैभव13वर्ष की उम्र से ही करोड़पति क्रिकेटर बन गए हैं।