रायपुर प्रवक्ता.कॉम 19 मार्च 2025
प्रदेश में शिक्षा विभाग से एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। राज्य के 21 शिक्षक संगठनो ने मिलकर एक साझा मंच बनाया है। जिनकी अब तक दो बार बैठक संपन्न हो चुकी है। पहली ऑफलाइन बैठक राजधानी रायपुर के शंकर नगर स्थित राजपत्रित अधिकारी कर्मचारी संगठन के कार्यालय में 14 मई को हुई थी।
जबकि दूसरी बैठक विगत 16 मई को आनलाइन संपन्न हुई। जिसमें सभी 21 शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए थे। सभी ने मिलकर एक स्वर में यह तय किया था कि आगामी सोमवार 19 मई को युक्त युक्तिकरण रद्द करने, सोना साहू के तर्ज पर प्रदेश के सभी पात्र शिक्षकों को एरियर्स सहित क्रमोन्नति वेतनमान देने के लिए जनरल आर्डर जारी करने, प्रथम सेवा गणना कर पेंशन सहित समस्त लाभ एवं प्राचार्य पदोन्नति में बीएड की अनिवार्यता समाप्त कर डीएड/बीएड प्रशिक्षित दोनों को शामिल करने सहित अन्य मांगों को लेकर सहमति बनी थी।
परंतु किसी अपरिहार्य कारणों से 19 तारीख सोमवार को ज्ञापन देने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। सभी संगठनों ने आपस में बातचीत कर यह तय किया है कि उक्त ज्ञापन अब 20 मई मंगलवार को मंत्रालय में दिया जाएगा।
इसके लिए सभी संगठन आगामी 20 मई मंगलवार को सुबह 11:00 बजे तक मंत्रालय महानदी भवन परिसर में एकत्रित होंगे। यह जानकारी सभी 21 संगठनों के प्रांत अध्यक्षों मनीष मिश्रा, केदार जैन, विकास राजपूत, कृष्णकुमार नवरंग, राजनारायण द्विवेदी, जाकेश साहू, भूपेंद्र बनाफर, शंकर साहू, भूपेंद्र गिलहरे, चेतन बघेल, गिरीश केशकर, लैलूंन भरतद्वाज, प्रदीप पांडे, प्रदीप लहरें, राजकिशोर तिवारी, कमल दास मार्चुले, प्रीतम कोशले, विक्रम राय, विष्णु प्रसाद साहू आदि ने साझा मंच द्वारा संयुक्त बयान जारी कर दी है।
युक्ति युक्तकरण के लिए शासन ने जारी की है समय सारणी –
इस संबंध में शिक्षा सचिव ने छ.ग.शासन, स्कूल शिक्षा विभाग का पत्र क्र. एफ 2-24/2024/20-तीन, नया रायपुर, दिनांक 02.08.2024 के निर्देश का उल्लेख करते हुए निर्देश जारी किया है । जिसके अनुसार

शासन द्वारा जारी पत्र के अनुक्रम में पूर्व में शालाओं एवं शिक्षकों की युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया की गई थी, जिसे बाद में स्थगित किया गया था। यह प्रकिया पुनः प्रारंभ की जानी है, युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया के लिए प्रस्तावित समय सारिणी के अनुसार समय सारिणी के अनुसार यह कार्य किया जाना है।