केंद्रीय गृह मंत्री का बस्तर दौरा, नक्सल गढ़ में बिताएंगे रात, 2026 तक छत्तीसगढ़ होगा नक्सल मुक्त
गृह मंत्री के दौरे से नक्सली हौसले होंगे पस्त, आपरेशन में आयेगी तेजी
प्रवक्ता.कॉम 15.12.24 रायपुर
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल रात को 12.5 बजे वायुसेना के विशेष विमान से एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने उनका आत्मीय स्वागत किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रात में छत्तीसगढ़ पहुंचने के कई खास मायने हैं ।उनके दौरे को नक्सली मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान की रणनीतियों से जोड़कर देखा जा रहा है।
गृह मंत्री 2 दिन के छत्तीसगढ़ प्रवास पर हैं।
छत्तीसगढ़ में आज की रात गृहमंत्री सीआरपीएफ कैंप में ही विश्राम करेंगे। गृह मंत्री आज
राजधानी रायपुर में 11:00 बजे से राष्ट्रपति पुलिस अवार्ड परेड में भी में शामिल होंगे और दोपहर बाद बस्तर के लिए निकल जाएंगे जहां जगदलपुर में आयोजित बस्तर ओलंपिक समारोह में उनको शामिल होना है ।जगदलपुर में उनकी मुलाकात नक्सली हिंसा के पीड़ितों से भी होगी।
खूंखार नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती , अबूझमाड़ भी गृह मंत्री जा सकते हैं
गृह मंत्री आज बस्तर में ही रखेंगे उनका कुख्यात नक्सली कमांडर हिड़मा के गांव पूवर्ती भी जाने की संभावना है। कल रात को एक राष्ट्रीय टीवी चैनल के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा था कि मार्च 2026 तक देश से नक्सलियों का सफाया हो सकता है ।सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध भी है। गृह मंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा कई मायनों में बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गृह मंत्री के दौरे से नक्सलियों के मनोबल पर सीधा-सीधा असर होगा और सुरक्षा बलों की कार्यवाही नक्सलियों के खिलाफ तेज होगी। बस्तर में नक्सलवाद लगातार कमजोर पड़ता जा रहा है और सुरक्षा बल नक्सलियों के खात्मे के लिए लगातार ऑपरेशन चल रहे हैं ,सर्चिंग हो रही है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी के विष्णु देव सरकार आने के बाद से ही नक्सलियों के हौसले पस्त हैं।
गृह मंत्री अमित शाह बस्तर में कई विकास कार्यों की घोषणा कर सकते हैं।