प्रवक्ता.कॉम रायपुर दिनांक 17.12.24
दिनांक 16 दिसंबर एवं 17 दिसंबर को रायपुर जिला के पूर्व माध्यमिक शालाओं में स्थापित यूथ व इको क्लब के संवर्धन के लिए रायपुर जिले के चारों विकासखंड धरसीवा, तिल्दा, आरंग व अभनपुर के मास्टर ट्रेनर्स का दो दिवसीय प्रशिक्षण रायपुर के सरस्वती कन्या माध्यमिक शाला पुरानी बस्ती में आयोजित किया गया । जिसमें विकासखंड धरसीवां से लोकेश कुमार वर्मा,अब्दुल आसिफ खान, शिवदत्त कौशिक , मेघा देवांगन,भारती पचौरी,पुष्पा पटेल, चंचल शुक्ला प्रतिभागी के रूप में उपस्थित रहे ।
प्रशिक्षण के प्रथम दिवस के में इको क्लब के गठन शाला में एक क्लब के रोल पर चर्चा की गई। इसके बाद पिछले प्रशिक्षण की पुनरावृत्ति करते हुए प्लास्टिक साक्षरता जमीन प्रदूषण एवं पोषण वाटिका के विषय पर पूरे प्रशिक्षण की रूपरेखा बताई गई।
इको क्लब के तहत प्लास्टिक साक्षरता विषय पर 11 सप्ताह की गतिविधियां करते हुए 12वीं सप्ताह में जमीन मेला के आयोजन के विषय में बताया गया। प्रशिक्षण में वीडियो और पीपीटी के माध्यम से प्लास्टिक के प्रकार, प्लास्टिक के उपयोग, प्लास्टिक के दुष्परिणाम एवं प्लास्टिक का उपयोग हम कैसे कम कर सकते हैं ? इस पर चर्चा की गई । प्लास्टिक का सफर के बारे में बताया गया ।
द्वितीय दिवस प्रशिक्षण की शुरुआत सरस्वती वंदना से हुई इसके बाद विकासखंड तिल्दा से उपस्थित बी आर सी श्री शर्मा सर के उद्बोधन के बाद प्रशिक्षण की शुरुआत की गई जिसमें अलग-अलग ग्रुप के प्रतिभागियों के द्वारा कल के प्रशिक्षण के प्रतिवेदन प्रस्तुत किए गए एवं पेपर बैग की प्रदर्शनी लगाई गई इसके पश्चात पोषण वाटिका का सामान्य परिचय मास्टर ट्रेनर पूर्णेश डड़सेना के द्वारा दिया गया। इसके बाद पोषण वाटिका कैसे तैयार करें भूमि का चयन बीजों का चयन, पौधों का चयन और फसल कैलेंडर कैसे तैयार करें इस पर दीनदयाल साहू सर के द्वारा बताया गया। किस किस तरह के पौधे अपनी शाला में कार्यों में लगे कि हमें साल भर सब्जी फल प्राप्त हो इस पर चर्चा की गई कैसे ऑर्गेनिक खेती की जाए यह भी बताया गया।
इसी बीच APC श्रीमति पूनम तिवारी के द्वारा पूरे प्रशिक्षण में प्रतिभागियों की सक्रिय सहभागिता के लिए एक छोटी सी गतिविधि करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। प्रशिक्षण के अंत में प्लास्टिक का उपयोग कम करने का संकल्प लिया गया। शाला में समुदाय की सहभागिता के साथ, इको क्लब के माध्यम से जमीन मेले का आयोजन करते हुए सभी को पोषण वाटिका खेती और प्लास्टिक साक्षरता के लिए जागरूक करने का प्रयास 12वे सप्ताह में करना है। इस मेले में आमंत्रित सदस्यों को सम्मानित भी करना है लोक कलाकार लोकगीत नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन करते हुए जमीन मिले को संपन्न करना है। इस तरह ग्रुप प्रेजेंटेशन के पश्चात सभी प्रतिभागियों के द्वारा समूह में आभार व्यक्त करते हुए प्रशिक्षण की समाप्ति की घोषणा की गई।
जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर के रूप में पूर्णेश डड़सेना व दीनदयाल साहू के द्वारा प्रभावी तरीके से कैसे बच्चों तक प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने एवं इको क्लब के उद्देश्यों पर चर्चा की गई । जिला परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा से इको क्लब प्रभारी एपीसी पूनम तिवारी , रागिनी अवस्थी एवं रायपुर शहर के यूआरसीसी श्री शिरीष तिवारी की उपस्थित रही।