छत्तीसगढ़ में कल से पांचवी की बोर्ड परीक्षा प्रारंभ 15 साल बाद प्रारंभ हुई पुरानी परीक्षा पद्धति अभी भी सीधे फेल करने का प्रावधान नहीं

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 16 मार्च रविवार 2025
छत्तीसगढ़ में आज से 15 वर्ष पूर्व 2010 –11 में कक्षा पांचवी एवं आठवीं में होने वाली बोर्ड की परीक्षा को सरकार ने शिक्षा के अधिकार अधिनियम लागू होने के बाद से खत्म कर दिया था।
17 मार्च से छत्तीसगढ़ में कक्षा पांचवी और 18 मार्च से कक्षा 8 वीं की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही है। जो एक ही समय सारिणी के अनुसार

संचालित की जाएगी ।इसके लिए सीधे सीधे लोक शिक्षण संचालनालय के द्वारा परीक्षा संचालन हेतु दिशा निर्देश जारी किए हैं।
केंद्राध्यक्ष की नियुक्ति हो चुकी है परीक्षा सेंटर भी निर्धारित हो गए हैं ।
निजी स्कूलों को इस वर्ष छूट दी गई है–
निजी स्कूलों को उच्च न्यायालय के आदेश के बाद इस वर्ष के लिए परीक्षा में शामिल होने से छूट देते हुए उनके लिए ऐच्छिक किया गया है।
आगामी शैक्षणिक सत्र में उन्हें भी इस परीक्षा में शामिल होना होगा।
एडमिट कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं –
तैयारी ऐसी जैसे व्यापम या कोई प्रतियोगी परीक्षा हो रही हो एडमिट कार्ड नहीं दिए जा रहे हैं–
इस परीक्षा की तैयारी व्यापक स्तर पर की गई है ,प्रश्न पत्र की सुरक्षा थाने वाले करेंगे।वही रोज थाने से ही केंद्र अध्यक्ष को परीक्षा के दिन पेपर थाने से ही उठाना होगा।
उत्तरपुस्तिकाओं की जांच की अलग व्यवस्था केंद्रीय मूल्यांकन होगा –
इस बार पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत बोर्ड परीक्षा की उत्तरपुस्तिकाओं का अंतर विकास खंड स्तर पर जांच की जाएगी
अभी भी सीधे फेल नहीं किया जा सकेगा –
छत्तीसगढ़ में 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षा व्यवस्था, भारत सरकार के अनिवार्य शिक्षा के अधिकार के तहत, वर्ष 2010-11 में बंद कर दी गई थी। नई व्यवस्था में फेल करने का प्रावधान नहीं था परंतु इस बार की बोर्ड परीक्षा में छात्रों को परीक्षा में असफल होने के बाद फेल तो किया जा सकता है लेकिन उसे सप्लीमेंट्री का अवसर देकर अंततः पास करना होगा।
फेल होने पर:
यदि कोई छात्र फेल होता है, तो उसे सप्लीमेंट्री परीक्षा देनी होगी.