EducationNewsछत्तीसगढ़विज्ञान
Trending

गो विज्ञान परीक्षा 2024 के जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम घोषित

छत्तीसगढ़ राज्य गो संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में विद्यार्थियों के मध्य गाय का वैज्ञानिक पक्ष सामने लाने के उद्देश्य से यह परीक्षा आयोजित की गई थी

रायपुर/ कबीरधाम/ प्रवक्ता.कॉम 22 मार्च 2025

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ राज्य गो संरक्षण एवं संवर्धन समिति द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य में विद्यार्थियों के मध्य गाय का वैज्ञानिक पक्ष सामने लाने के उद्देश्य से आयोजित गो विज्ञान परीक्षा 2024 के जिला स्तरीय परीक्षा का परिणाम आज घोषित किया गया
प्रदेश के 33 में से 30 जिलों में यह परीक्षा संपन्न हुई थी–

कुछ जिलों में अपेक्षित संख्या न होने के कारण उसे समीप के दूसरे जिले में संबंध कर दिया गया जिला स्तर पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को नगद पुरस्कार 5100 3100 एवं 1100 प्रदान किए जाएंगे साथ ही चतुर्थ एवं पंचम स्थान प्राप्त करने वालों को गो मय कीट प्रदान किया जाएगा ।जिले में प्रथम पांच स्थान प्राप्त सभी विजेता प्रदेश स्तर पर परीक्षा के लिए पात्र होंगे ।प्रदेश स्तरीय परीक्षा आगामी 20 अप्रैल रविवार को रायपुर में प्रातः 10 से 12 बजे संपन्न होगी आयोजित कार्यक्रम में जिला एवं प्रदेश स्तर के पुरस्कार प्रथम आने वालों को 51000 द्वितीय को 31000 तृतीया को 21000 पुरस्कार माननीय छत्तीसगढ़ शासन के मुख्यमंत्री द्वारा एवं अखिल भारतीय पदाधिकारी गो सेवा द्वारा वितरित किया जाएगा।

गौ विज्ञान परीक्षा के प्रदेश परीक्षा प्रमुख सुबोध राठी ने बताया कि–

इस वर्ष आयोजित परीक्षा में प्रथम चरण में कुल 11551 बच्चों ने पूरे प्रदेश में भाग लिया जिसमें से 6115 बच्चे द्वितीय चरण में जिला स्तरीय परीक्षा में सहभागी हुए अब तक कुल 370 बच्चे तृतीय चरण में प्रदेश स्तर पर परीक्षा में प्रतिभागी होंगे। गाय के धार्मिक एवं वैज्ञानिक के माध्यम से गाय का धार्मिक एवं वैज्ञानिक पक्ष विद्यार्थियों के मध्य रखकर विद्यार्थियों को गो व्रती बनाया जाए ।इस अभियान के माध्यम से छूटा हुआ गोवंश का व्यवस्थापन होगा घर-घर गो पालन हो। हर घर में गाय का दूध, दही, घी का सेवन हो। गो आधारित कृषि का व्यापक प्रचार प्रसार होगा। ऐसा हमारी संस्था का प्रयास है। जिसमें जिला परीक्षा प्रभारी निगेश्वर नाथ योगी एवं जिला सह संयोजक नीलकंठ चंद्रवंशी द्वारा विस्तृत जानकारी दिया गया।

जिला स्तरीय परीक्षा के परिणाम कवर्धा
ग्रुप A कक्षा 6से 8 तक –

1/खुशबू चंद्रवंशी दूसरा लकेश्वर कौशिक ,तीसरा स्नेहा साहू ,चौथ पायल चंद्रवंशी पांचवा संस्कार यादव ग्रुप बी 9वी से 12वी तक
प्रथम भुवन वर्मा
दूसरा रोशनी मेरावी
तीसरा आदित्य वर्मा
चौथा विनय साहू
पांचवा दीपशिखा यादव
ग्रुप सी महाविद्यालय
पहले ज्योति चंद्राकर, दूसरा सोनिया निर्मलकर ,तीसरा अलका रानी, चौथा अदिति मिश्रा, पांचवा संतोषी मरावी जिला कबीरधाम के सभी बच्चे राज्य स्तरीय का विज्ञान परीक्षा में भाग लेंगे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button