अवकाश के दिन रिकॉर्ड रजिस्ट्री का रिकॉर्ड बना 6 करोड़ का मिला राजस्व
मार्च के आखिरी तीन दिन छुट्टी पर भी होंगे रजिस्ट्री
(सिटी रिपोर्टर)
रायपुर प्रवक्ता. कॉम 26 मार्च 2025
मंगलवार को छुट्टी के दिन भी रायपुर ऑफिस खुले रहे। रायपुर ऑफिस में रात 9 बजे तक रजिस्ट्री चलती रही। रायपुर जिले में 415 रजिस्ट्री हुई। रायपुर में जहां 302 में 6 करोड़ 5 लाख 64 हजार राजस्व प्राप्त हुआ वहीं तिल्दा नेवरा में 24 रजिस्टर डॉक्यूमेंट के लिए 10 लाख 91 हजार राजस्व मिला। कुल 6 करोड़ 16 लाख 56 हजार राजस्व जमा हुए। नवा रायपुर में 13 डॉक्यमेंट रजिस्टर हुए। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण इस माह के सभी सरकारी छुट्टी में भी रजिस्ट्री ऑफिस खुले रहेंगे। ताकि राजस्व संग्रहरण ज्यादा से ज्यादा किया जा सकें और टारगेट को पूरा किया जा सकें। छुट्टी के दिन भी रजिस्ट्री ऑफिस के खुले होने के कारण ऑफिस में रजिस्ट्री कराने के लिए सुबह से ही लोगों की भीड़ लगी हुई थी जो देर रात तक रही। इस माह के अंतिम तीन दिन भी छुट्टियां हैं ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि उन दिनों में भी काफी रजिस्ट्री होंगे।
मार्च के आखिरी तीन दिन छुट्टी पर भी होंगे रजिस्ट्री –
हाल ही में कार्यालय महानिरीक्षक पंजीयन एवं अधीक्षक मुुद्रांक की ओर से रजिस्ट्री हो लेकर लेटर जारी किया गया है। जिसके अनुसार, आने वाले छुटृटी में भी रजिस्ट्री होंगे। 29 मार्च को शनिवार और 10 मार्च को रविवार के साथ ही 31 मार्च को होने वाले ईद-उल-फितर के दिन भी रजिस्ट्री होगी। वित्तीय वर्ष के अंतिम माह होने के कारण राजस्व संग्रहरण के लिए यह फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार पिछले साल भी मार्च के अंतिम दिनों में छुटृटी के दिन रजिस्ट्री हुई थी;
गाइडलाइन रेट कब बदलेगा तय नहीं –
फाइनेंशियल ईयर खत्म होने वाली है और गाइडलाइन रेट को बढ़ाया भी जाना है लेकिन अभी तक यह तय नहीं किया जा सका है कि कितना रेट बढ़ेंगे। जानकारी के अनुसार, अभी तक जिला प्रशासन की ओर से इसपर कोई भी बैठक नहीं ली गई है। कलेक्ट्रोरेट के अधिकारियों ने बताया कि बैठक को लेकर कोई पत्र भी अभी तक जारी नहीं की गई है जो यह भी नहीं कहा जा सकता है कि बैठक कब होगी। वहीं एक्सपर्ट का मानना है कि रेट को लेकर बैठक नहीं हुई है, अभी इसे लेकर सर्वे चल रहे है तो 1 अप्रैल को गाइडलाइन रेट में कोई भी बढ़ोतरी नहीं होगी। बैठक होने के बाद लेटर रजिस्ट्री ऑफिस जाएगा उसके बाद रेट में बढ़ोतरी होगी। माना जा रहा है कि अप्रैल माह के अंत तक या उससे बाद ही रेट में कोई बदलाव होगी।
- 2019 से गाइडलाइन रेट यथावत
रजिस्ट्री ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार, जमीन की कीमतों में 2019 में में बदलाव किए गए थे। उसके बाद से गाइडलाइन रेट में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। रेट उस समय से यथावत ही है। अब इस साल देखा जाएगा कि गाइडलाइन रेट में किस तरह से बदलाव होते है। अभी भी इसे लेकर सर्वे का काम चल रहा है सर्वे होने के बाद ही इसमें बदलाव होंगे।