सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील विवेक तंखा के जीवन पर आधारित डाक्यूमेंट्री (द रेनैस्संस मैन) की स्क्रीनिंग हुई
सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस प्रशांत मिश्रा भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 20अप्रैल 2025
आज राजधानी रायपुर में सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता, राज्यसभा सांसद एवं प्रख्यात समाजसेवी विवेक तंखा जी के प्रेरणादायक जीवन पर आधारित डॉक्युमेंट्री “The Renaissance Man (द रेनैस्संस मैन)” की विशेष स्क्रीनिंग में की गई ।
यह डॉक्युमेंट्री विवेक तन्खा जी के समाज सेवा, न्यायपालिका में उत्कृष्ट योगदान एवं संवैधानिक मूल्यों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को भावपूर्ण रूप में प्रस्तुत करती है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमनसिंह सिंह नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत , सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस प्रशांत कुमार मिश्रा सहित अन्य गरिमामयी अतिथियों की उपस्थिति रही।

विवेक तनख़ा ने एक्स पर पोस्ट कर कार्यक्रम में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया ।
उन्हेंने लिखा कि डॉक्टर साहब, जस्टिस प्रशांत मिश्रा , महंत चरण दास जी , मुख्य सचिव , सत्यनारायण शर्मा एवं रोटेरियंस , लॉयर्स , स्टूडेंट्स , टीचर्स , डॉक्टर्स , मीडिया के मित्रो , और सभी आमंत्रित गेस्ट्स , शुभ चिंतको को मैं आभार व्यक्त करता हूँ अपने क़ीमती समय देकर उपस्थित होने के लिए।
कौन हैं विवेक तंखा जानें –
विवेक तन्खा, मध्य प्रदेश के सबसे कम उम्र के एडवोकेट जनरलों में से एक थे(16 फरवरी 1999 को 15 नवंबर, 2003). तन्खा नामित किया गया था वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा उच्च न्यायालय 1999 में वे पहले अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल भारत के वकील से मध्य प्रदेश के लिए नियुक्त किया गये थे. उन्होंने एक प्रमुख भूमिका निभाई, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच में विवादों को हल करने के लिए. तन्खा व्यापम घोटाले के मामले में विसल ब्लोअर का प्रतिनिधत्व करते हैं ।