मुंगेली प्रवक्ता.कॉम 23 जुलाई 2025
मुंगेली विकास खंड में नव पदस्थ विकास खंड शिक्षा जितेंद्र कुमार बावरे से छत्तीसगढ़ शिक्षक के जिला अध्यक्ष अत्री प्रताप सिंह के नेतृत्व में प्रतिंडमंडल ने मुलाकात कर स्वागत किया गया । छग शिक्षक संघ के सीएसी पदाधिकारियों द्वारा श्री फल,फूल गुच्छ भेंट किया गया। सभी सीएसी द्वारा बावरे सर को आश्वासन दिया गया कि सभी कार्य पूर्ण निष्ठा के साथ संपादित किया जाएगा। सब का साथ सब का सहयोग की भावना से एक सशक्त टीम बना कर परिवार की तरह कार्य करेंगे। बावरे जी का प्राचार्य, जिला संचनालय जैसे महत्वपूर्ण जगहों पर कार्य करने का अनुभव निश्चित ही हम सब के लिए उपयोगी होगा। मुंगेली में शिक्षा गुणवत्ता, 90 प्लस योजना, अकादमिक लक्ष्य को प्राप्त करने में उनका अनुभव और सीएसी साथियों का सहयोग और मेहनत जरूर ही परिणाम में परिणित होगा।

शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण पर जल्द चर्चा करेंगे – अत्री प्रताप सिंह ने बताया है कि जल्द ही छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ कलेक्टर, डी ई ओ और बी ईओ से मिलकर मुंगेली जिले में शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए पहल करेगा। शिक्षकों को किसी भी तरह की विभागीय दिक्कत होने पर छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ हर तरह से उनका सहयोग करेगा। सर्विस बुक संधारण, अवकाश ,परीक्षा अनुमति, पदोन्नति, वरिष्ठता के निर्धारण समय बद्ध तरीके से हो इसके लिए विभागीय अधिकारियों से समन्वय बनाया जाएगा।
विकास खंड शिक्षा अधिकारी ने सहयोग का दिया भरोसा–
Beo महोदय द्वारा सभी साथियों को आश्वस्त किया गया कि हम सब एक परिवार की तरह मिलकर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे। शिक्षा के क्षेत्र में मुंगेली को नए आयाम तक पहुंचाएंगे।

आज के स्वागत सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष अत्रि प्रताप सिंह, जिला सचिव संदीप पांडे, जिला उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह ठाकुर, अरुण बघेल, जिला सह सचिव तुलस राम पात्रे ,संतोष यादव, तोरण लाल अंचल, संगठन सह मंत्री मनोज कुमार पात्रे कार्यकारी सदस्य में प्रवीण मिश्रा, अमिताभ शर्मा प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।