शिक्षा विभाग में प्रशासनिक फेरबदल दुर्ग जेडी को हटाया बेमेतरा और धमतरी डीईओ भी बदले गए
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 19 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभागमंत्रालयमहानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर /आदेश//नवा रायपुर, दिनांक 19/08/2025क्रमांक-File No.: ESTB-102(1)/408/2025-राज्य शासन एतद् द्वारा निम्नलिखित अधिकारियों को स्थानांतरित करते हुए । हेमंत उपाध्याय उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को संभागीय संयुक्त संचालक दुर्ग (जेडी) के पद पर स्थानांतरित किया है।
प्रभारी संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा
विभागीय आदेश क्रमांक ESTB-102(1)/338/2025, दिनांक 10.07.2025 के सरल क्रमांक 19 में अंकित हेमंत उपाध्याय, उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर के स्थानांतरण आदेश में संशोधन करते हुए, प्रभारी संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग दुर्ग के पद पर पदस्थ किया जाता है।प्रशासनिकरूप लाल ठाकुर, मूल पद उप संचालकप्रशासनिकप्रभारी संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग दुर्गउप संचालक, कार्यालय लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगरमिश्रा, मूल पद श्री अजय कुमार प्राचार्य,कार्यालय सहायक संचालक, संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजाप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी सूरजपुर प्रशासनिकश्रीमती भारती वर्मा, मूल पद प्राचार्य प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, सूरजपुरसहायक संचालक,राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा रायपुर प्रशासनिक अभय कुमार 5 जायसवाल, मूल पद प्राचार्यसहायक संचालक कार्यालय, लोक शिक्षण संचालनालय इन्द्रावती भवन नवा रायपुर अटल नगर प्रभारी जिला शिक्षा, धमतरी प्रशासनिक गेंदराम 6 चतुर्वेदी,शा.उ.मा.वि.जरोंधा, विकासखण्ड तखतपुर, जिला बिलासपुरप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरामूल पद प्राचार्य,प्रशासनिकडॉ. कमल कपूर प्राचार्य 7 बंजारे, मूल पदप्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी, बेमेतरा

प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए, उप प्राचार्य के पद पर जिल्ला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, (डाईट) बेमेतरा प्रशासनिक किया गया हे।

सभी फेरबदल शासन के स्थानांतरण नीति के तहत नहीं किया गया है बल्कि सभी फेरबदल प्रशासनिक स्तर पर मुख्यमंत्री के समन्वय में किए गए हैं।