Breaking Newsकर्मचारी जगतछत्तीसगढ़

प्राचार्य पदोन्नति मामले में डीपीआई ने संभागीय संयुक्त संचालकों से मांगी रिक्त पदों की अद्यतन जानकारी

पदस्थापना के लिए मेरिट के आधार पर होगी काउंसिलिंग

रायपुर प्रवक्ता. कॉम नवंबर 2025

Join WhatsApp

: प्राचार्य पदोन्नति के संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने आज निर्देश जारी करके समस्त संभागीय संयुक्त संचालकों से प्राचार्यों के रिक्त पद की सही स्थिति की बिल्कुल अद्यतन जानकारी दिनांक 10.11.25 तक मांगी है।
यह जानकारी आने के बाद संभवतः इसी सप्ताह में प्राचार्य के रिक्त पदों पर मेरिट के आधार पर काउंसिलिंग की प्रकिया भी प्रारंभ हो सकती है।
पत्र में क्या जानकारी मांगी गई है –

इस निर्देश के तहत जारी पत्र

क./स्था. 1/ राज/प्रा. पदो./ काउं./ई संवर्ग/2025/1498

नवा रायपुर दिनांक 07/11/2025

प्रति,

समस्त संभागीय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग (छ.ग.)

विषयः प्राचार्य ई संवर्ग में पदोन्नत व्याख्याता / व्याख्याता (एल.बी.) एवं प्रधान पाठक (पू.मा.शा.) हेतु जानकारी ।

संदर्भ-संचालनालय का पत्र कमांक /स्था. 1/ राज/प्रा. पदो./ काउं./ई संवर्ग/2025/1445-46 दिनांक 21.08.2025

000 विषयांतर्गत संदर्भित पत्र का अवलोकन करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा पदोन्नत प्राचार्यों की पदस्थापना काउंसिलिंग के माध्यम से किये जाने हेतु पदोन्नत प्राचार्य जो वर्तमान में व्याख्याता, व्याख्याता (एल.बी.) तथा प्रधान पाठक पूर्व माध्य. शाला है. उनकी पदस्थापना के संबंध में त्रुटि रहित जानकारी पूर्व में प्रेषित पत्र के साथ संलग्न प्रपत्र 1, प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3 अनुसार परीक्षणोपरांत Kruti dev 010 में हार्ड एवं साफ्ट कॉपी में उपलब्ध करायी गयी है।

उपरोक्त उपलब्ध करायी गई जानकारियों के प्रपत्र 1, प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3 में यदि 01 नंवबर, 2025 की स्थिति में यदि किसी प्रकार का कोई परिवर्तन हों तो उसकी जानकारी पृथक से तैयार कर (प्रपत्र-1. प्रपत्र 2 एवं प्रपत्र 3 में) दिनांक 10.11.2025 को पूर्वान्ह 11.00 बजे आपके कार्यालय के स्थापना के सहायक संचालक एवं संबंधित जिलों के कक्ष लिपिकों को अनिवार्य रूप से इस कार्यालय में गठित समिति के समक्ष जमा कराया जाना सुनिश्चित करें।

Sup

उपरोक्त प्रपत्र-2 में (रिक्त पद) पूर्व में प्रेषित जानकारियों में यदि कोई शाला सेजेस है (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) परन्तु सेजेस (हिन्दी/अंग्रेजी माध्यम) संशोधित जानकारी प्रपत्र-2 में ही पृथक से देवें । नहीं लिखा गया हो तो, उसकी

प्रभारी संचालिक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़

बी.एल. देवांगन, प्रभारी उप संचालक एवं प्रभारी अधिकारी (प्राचार्य रिक्त पद) लोक शिक्षण संचालनालय को प्रेषित करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button