Newsकर्मचारी आंदोलनछत्तीसगढ़
Trending

हड़ताल करने पर बड़ी कार्यवाही प्रभारी प्रबंधक सहित 13 बर्खास्त 3 के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित कर्मचारी संगठनों ने कार्यवाही की आलोचना की

सरकार की कार्यवाही दमनात्मक है , लोकतांत्रिक आंदोलन का सभी को हक

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 17 नवंबर 2025

Join WhatsApp

सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है।  धान खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आज प्रभारी प्रबंधक सहित 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है तथा 3 कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित है।
जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा समिति प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुर्रा बांधा समिति प्रबधक मूलचंद वर्मा,रोहांसी समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र साहु, समिति प्रबंधक तिल्दा रामकुमार साहु को बर्खास्त किया गया है। इसीतरह कसडोल विकासखंड के समिति गिरौद के विक्रेता नन्द कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहु,थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव,चिखली के  विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहु, लवन के विक्रेता रविकमल को बर्खास्त किया गया है। विकासखंड पलारी अंतर्गत समिति कोनारी के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, समिति रोहरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहु एवं समिति रिसदा के विक्रेता टीका राम वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है।

कार्यवाही दमनात्मक है सरकार की हिटलर शाही है –
सहकारी समिति के आंदोलनकारी कर्मचारियों की अपनी मांगे हैं, समस्याएं हैं सरकार को इस दूर करना चाहिए न कि कार्यवाही करनी चाहिए। छ्तीसगढ़ सरकार की बर्खास्तगी का एक्शन न केवल लोकतांत्रिक आंदोलन को कुचलने का प्रयास है बल्कि यह हिटलर शाही है। इस कार्यवाही का छत्तीसगढ़ राज्य शिक्षक संघ सहकारी समिति रजिस्टर्ड सोसायटी , सिविल संगठन सहित विभिन्न संगठनों ने विरोध किया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button