वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन
वित्त विभाग के अति आवश्यक दूरभाष नंबर सहित आकस्मिक अवकाश, एच्छिक अवकाश तथा संगठन की उपलब्धि एवं संगठन द्वारा कर्मचारी हित में किये जा रहे हैं प्रयास का उल्लेख करते हुए कर्मचारी हित में वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन कराया गया है
रायपुर प्रवक्ता .कॉम 8 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन विभाग के वित्त मंत्री माननीय ओ.पी. चौधरी के हाथों किया गया ।। छत्तीसगढ़ प्रदेश कोषालय शासकीय कर्मचारी संघ के प्रांतअध्यक्ष डॉ.जितेंद्र सिंह ठाकुर एवं प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष 2026 में भी संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिला कोषालय अधिकारी के नाम एवं मोबाइल नंबर , पांचो संभाग के संभागीय संयुक्त संचालक के नाम एवं मोबाइल नंबर तथा वित्त विभाग के अति आवश्यक दूरभाष नंबर सहित आकस्मिक अवकाश, एच्छिक अवकाश तथा संगठन की उपलब्धि एवं संगठन द्वारा कर्मचारी हित में किये जा रहे हैं प्रयास का उल्लेख करते हुए कर्मचारी हित में वार्षिक कैलेंडर का प्रकाशन कराया गया है।। सभी जिलों के कोषालय अधिकारी के मोबाइल नंबर कैलेंडर में प्रकाशित होने से ट्रेजरी से संबंधित समस्याओं के निराकरण हेतु प्रदेश के कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्स घर बैठे मोबाइल के माध्यम से ट्रेजरी अधिकारी से बात कर अपनी समस्या का निराकरण कर सकते हैं।

कैलेंडर विमोचन में प्रमुख रूप से प्रातअध्यक्ष डॉ. जितेंद्र सिंह ठाकुर , प्रांतीय महामंत्री दीपक देवांगन , संरक्षक चमन प्रकाश साहू, प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामाधार साहू , वरिष्ठ सदस्य प्रकाश ठाकुर चतुर्थ श्रेणी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मधुकर सिंह, बादल बंजारे उपस्थित थे ।






