Newsछत्तीसगढ़बिलासपुर

छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के 2026 नव वार्षिक कैलेंडर का उपमुख्यमंत्री अरुण साव विधायक धरम लाल कौशिक और सुशांत शुक्ला ने किया विमोचन

बिलासपुर प्रवक्ता. कॉम 05 जनवरी 2026

Join WhatsApp

छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के द्वारा प्रकाशित नव वर्ष 2026 के वार्षिक कैलेंडर का दिनांक 5/01/2026 को छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव,बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक,बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के हाथो छत्तीसगढ़ सर्व शिक्षक कल्याण संघ के कैलेण्डर का विमोचन किया गया ।

उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर कर्मचारियों और संगठन को दी बधाई –

उपमुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस विमोचन की जानकारी को साझा करते हुए लिखा है।

अवकाश संबंधी सभी जानकारी है – इस नव वार्षिक कैलेंडर में कर्मचारी साथियों के लिए 2026 के सभी सार्वजनिक , स्थानीय, ऐच्छिक अवकाश की पूरी जानकारी है । जिससे उन्हें शासकीय कार्यों के संचालन में मदद मिलेगी। संघ के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र बनाफर ने बताया कि उनका संगठन सदैव कर्मचारी हित के मुद्दों को सरकार और प्रशासन के समक्ष उठाता रहेगा।

इस अवसर पर संघ के प्रांताध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह बनाफर, प्रान्तीय प्रवक्ता अखिलेश शर्मा, प्रान्तीय सचिव जे. पी. त्रिपाठी,बिलासपुर जिलाध्यक्ष हलधर प्रसाद साहु,जिला सचिव रूपेन्द्र शुक्ला,जिला कोषाध्यक्ष पुरूषोत्तम साहु, जिला मंत्री चंद्रशेखर नवरत्न,जिला सह-सचिव शैलेन्द्र सिंह ठाकुर,नरेन्द्र कौशिक,दिनेश बंजारे, दत्तात्रेय हरणगांवकर,महिला प्रकोष्ठ जिला प्रभारी श्रीमती श्रद्धा शुक्ला आदि पदाधिकारी उपस्थित थे ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button