Educationकर्मचारी आंदोलनछत्तीसगढ़

वेतन विसंगति, क्रमोन्नति, पुरानी पेंशन एवं प्रथम नियुक्ति तिथि से सेवा गणना की मांगों को लेकर सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन के आंदोलन को जागरूक शिक्षक संघ ने दिया समर्थन

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 13 जनवरी 2025

Join WhatsApp


17 जनवरी 2026 को छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा प्रदेश के सभी 33 जिला मुख्यालय में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन किया जा रहा है।
यह आंदोलन प्रदेश के 69 हजार सहायक शिक्षकों की वेतन विसंगति दूर करने, एक लाख अस्सी हजार शिक्षक एलबी संवर्ग को क्रमोन्नति वेतनमान देने, पुरानी पेंशन बहाल करने व प्रथम सेवा गणना कर समस्त लाभ देने की मांग को लेकर किया जा रहा है।


उक्त आंदोलन को छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ ने अपना नि:शर्त एवं खुला समर्थन दिया है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष जाकेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष वीरेंद्र साहू, प्रदेश सचिव राजेंद्र लाडेकर, प्रदेश महासचिव भोजराम साहू, गायत्री मंडलोई, महेश्वर कोटपरिहा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, कमलेश कुमार भारती, प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे, रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरें, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी…..
……. अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे, कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि 2018 में शिक्षक एलबी संवर्ग का शिक्षा विभाग में संविलियन हुआ था। परंतु शिक्षकों की सेवा गणना हमारे प्रथम नियुक्ति तिथि से न कर, संविलियन तिथि से की गई है।
जबकि शिक्षा विभाग में शिक्षक एलबी संवर्ग 1995-98 से सेवा दे रहे हैं। हमारी प्रथम सेवा गणना नहीं करने से हम शिक्षकों को काफी ज्यादा नुकसान हो रहा है। कई शिक्षक एलबी संवर्ग रिटायर हो गए हैं। कई शिक्षक रिटायर होने के कगार पर हैं। सेवा गणना नहीं होने से हमको पेंशन नहीं मिल पा रही है। जिससे हमारे सामने विचित्र स्थिति उत्पन्न हो गई है। कई शिक्षक सेवानिवृत्त होने के बाद दूसरों के घरों में मजदूरी करने मजबूर हैं क्योंकि पेंशन नहीं मिलने से उनके घर में भूखों मरने की नौबत आ गई है। ऐसे में सहायक शिक्षक/समग्र शिक्षक फेडरेशन द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आगामी 17 जनवरी को एकदिवसीय जिलास्तरीय आंदोलन का ऐलान किया गया है।
यह बात उल्लेखनीय है कि राज्य की भाजपा सरकार ने 2018 विधानसभा चुनाव से पहले अपने चुनावी घोषणा पत्र में सहायक शिक्षकों के वेतन विसंगति दूर करने, क्रमोन्नति वेतन देने एवं प्रथम सेवा गणना करने सहित विभिन्न लिखित वादा किया था। परंतु 2 साल पूर्ण होने के बाद भी आज तक मांगे पूरी नहीं हुई है।
आगामी 17 जनवरी के उक्त हड़ताल का छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ द्वारा खुला एवं नि:शर्त समर्थन करते हुए प्रदेश के अपने सभी जिला अध्यक्ष एवं 146 विकासखंड अध्यक्ष को निर्देशित करते हुए कहा है कि 17 तारीख को सभी 33 जिला मुख्यालयों में होने वाले आंदोलन में संगठन के सभी सदस्य शामिल हो एवं प्रदेश के सभी शिक्षक साथियों की अधिक से अधिक संख्या में हड़ताल में उपस्थित सुनिश्चित की जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button