शिक्षकों के लिए अच्छी खबर लेकर आई नया साल मिलेगा चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान केबिनेट ने लिया बड़ा फैसला प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षकों की बढ़ेगी सेलरी
मंत्रि-परिषद द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 1 जुलाई 2023 अथवा उसके बाद की तिथि से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर, चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई
भोपाल प्रवक्ता. कॉम 13 जनवरी 2026
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंत्रि-परिषद की बैठक मंगलवार को मंत्रालय में हुई। मुख्यमंत्री डॉ. यादव सहित मंत्रि-परिषद के सदस्य बैठक में टैबलेट के साथ शामिल हुए। मंत्रि-परिषद द्वारा शैक्षणिक संवर्ग के सहायक शिक्षक, शिक्षक तथा नवीन शैक्षणिक संवर्ग के प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षकों के लिए 1 जुलाई 2023 अथवा उसके बाद की तिथि से 35 वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर, चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान योजना प्रभावशील किए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसके लिए 322 करोड़ 34 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है।
वेतन कितना बढ़ेगा? एलटीडी का औसत वेतन 1.15 लाख तो यूटीडी का ₹1.25 लाख हो जाएगा
विवरण
अभी ग्रेड पे
नया ग्रेड पे
अभी औसत वेतन
नया औसत वेतन
हर महीने बढ़ोतरी
एलडीटी
3600
4200
1.10 लाख
1.15 लाख
3,000 से 5,000
यूडीटी
4200
4800
1.20 लाख
1.25 लाख
4,000 से 6,000
इनमें लगभग 70 हजार एलडीटी व 52 हजार यूडीटी शिक्षक हैं।
बढ़ा हुआ वेतन 1 जुलाई 2023 से लागू माना जाएगा। एरियर कितना मिलेगा?
जिन शिक्षकों की 35 साल की सेवा जुलाई 2023 से पहले पूरी हो चुकी है, उन्हें तब से अब तक का पूरा बकाया (एरियर) मिलेगा। 1.20 लाख से 1.80 लाख तक एरियर मिल सकता है। जिनकी 35 साल की सेवा 2023 से 2026 के बीच पूरी होगी, उन्हें सेवा पूरी होने कीतारीख से एरियर मिलेगा। बढ़ी हुई सैलरी कब मिलेगी?

स्कूल शिक्षा विभाग नोटिफिकेशन जारी करेगा
हर शिक्षक की सेवा अवधि की जांच के बाद नया वेतन तय किया जाएगा। इसमें दो महीने लग सकते हैं। उम्मीद है कि अप्रैल से बढ़ी हुई सैलरी मिलने लगेगी। क्या पहले रिटायर हो चुके शिक्षकों को भी फायदा होगा? यह अभी पता नहीं चला है। आदेश के क्रियान्वय में थोड़ा वक्त लग सकता है।






