राजस्थान में 10 साल बाद शिक्षा का नया सत्र 1 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगा 2014 में बंद हुई थी पुरानी व्यवस्था
छत्तीसगढ़ में भी नए शिक्षा सत्र की शुरुआत 1 जुलाई से होनी चाहिए
जयपुर राजस्थान /रायपुर प्रवक्ता.कॉम 13 अप्रैल 2025
राजस्थान शिक्षा विभाग में इस साल सरकारी स्कूलों और निजी स्कूलों में शिक्षा 2025– 26 नया सत्र 1 जुलाई 25 से प्रारंभ होगा।
शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश भी जारी कर दिए हैं। राजस्थान शिक्षा विभाग ने 10 साल बाद शिक्षा सत्र के पुराने पैटर्न पर वापसी का निर्णय लिया है जिसका शिक्षक संगठनों के द्वारा स्वागत किया गया है।

राजस्थान में पिछले 10 साल बाद 1 जुलाई से नया सत्र प्रारंभ होने रहा है । एक बार अप्रैल में भी नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हुआ था। शिक्षकों के अवकाश को लेकर भी बड़ा बदलाव हुआ है इस बार शिक्षकों का अवकाश भी 30 जून तक रहेगा। नया सत्र प्रारंभ होने के दिनांक 1 जुलाई से ही शिक्षक व बच्चे स्कूल आएंगे इसमें सबसे पहले शिक्षकों के अवकाश को लेकर बदलाव हुआ है ,उनका ग्रीष्मकालीन अवकाश कभी 18 जून तक तो कभी 23 जून तक रहा है इस बार राजस्थान सरकार के इस कदम से प्रदेश के चार लाख से अधिक शिक्षकों को राहत मिली है।
पिछले वर्षों में राजस्थान में ग्रीष्मकालीन अवकाश इस प्रकार से होता रहा है –
वर्ष 2014 में 17 मई से प्रारंभ होकर 30 जून तक विद्यार्थियों के लिए 17 मई से 30 जून तक, 2015-16 में 13 मई से 21 जून तक,नया सत्र 1अप्रैल से .
2016 –17 में 10 मई से 19 जून नया सत्र 1 मई 2017 से 2024 तक राजस्थान ने शिक्षा का नया सत्र 1 मई से प्रारंभ होता रहा है।
इस वर्ष 2024–25 में 17 मई से 30जून 1जुलाई से 2025 से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ होगा।
शिक्षक संगठनों ने किया स्वागत–
राजस्थान शिक्षक संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बसंत जिंदल ने कहा है कि राजस्थान की भौगोलिक परिस्थितियों को देखते हुए 1 जुलाई से ही नया शिक्षा सत्र प्रारंभ करना सही है ।शिक्षकों को भी जून से बुलाने का कोई औचित्य नहीं होता था।
राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा का कहना है कि शिक्षा विभाग का यह कदम शिक्षक एवं छात्रों के हित में स्वागत योग्य है।
छत्तीसगढ़ में भी पड़ती है भीषण गर्मी यहां भी नया शिक्षा सत्र 1 जुलाई से ही प्रारंभ होना चाहिए–
छत्तीसगढ़ में भी शिक्षा सत्र को पुराने पैटर्न पर लागू होना चाहिए।पहले यहां भी 1 जुलाई से ही शिक्षा सत्र की शुरुवात होती थी।
जो कि बंद कर दिया गया ,अब छत्तीसगढ़ में 30 अप्रैल को शिक्षा सत्र समाप्त होकर 16 जून से नए सत्र की शुरुवात होती है ।जून में भी छत्तीसगढ़ में तेज गर्मी पड़ती है , यहां भी बीच में गर्मी के चलते अवकाश बढ़ाने की स्थिति आती है । छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नरेंद्र सिंह ठाकुर , सर्व शिक्षक कल्याण संघ के भूपेंद्र सिंह बनाफर , प्रधान पाठक संघ के संजय तिवारी ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में भी राजस्थान की ही तरह से 1 जुलाई 2025 से नए शिक्षा सत्र की शुरुवात करना बच्चों के हित में रहेगा।
शिक्ष पाठ्यक्रम परीक्षा और मूल्यांकन सहित वार्षिक शिक्षा समय सारणी भी इसी अनुरूप बनना चाहिए।