NewsBreaking Newsकाम की खबरटेक्नोलॉजीविश्व

कोरोना के बाद अब कैंसर का लगेगा टीका , वैक्सीन से ठीक हो सकेगा कैंसर

2025 नए साल की शुरुवात में रूस के कैंसर मरीजों को फ्री में लगाया जाएगा, भारत के कैंसर मरीजों की उम्मीदें बढ़ीं


प्रवक्ता.कॉम दिनांक 19.12.24

Join WhatsApp

दुनिया भर में कैंसर पीड़ितों के लिए यह एक सुखद खबर है कि जल्द ही उन्हें इसका वैक्सीन मिल सकेगा । कैंसर की बीमारी अब लाइलाज नहीं रहेगा।
यह दावा किया है भारत के पड़ोसी देश रूस ने ,
रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि उसने कैंसर के इलाज के लिए टीका विकसित कर लिया है जिसे 2025 नए साल की शुरुवात में रूस के कैंसर मरीजों को फ्री में लगाया जाएगा।
हालांकि इस कैंसर के इस टीके का नाम अभी तक सामने नहीं बताया गया है लेकिन यह खबर पक्की है कि रूस ने कैंसर की वैक्सीन विकसित कर ली है।
यह वैक्सीन mRNA पर आधारित है।
रूसी समाचार एजेंसी तास के अनुसार ,रूसी स्वास्थ्य मंत्रालय के रेडियोलॉजी मेडिकल रिसर्च सेंटर के जनरल डायरेक्टर एंड्री काप्रिन ने रूसी रेडियो चैनल पर इस वैक्सीन को लेकर जानकारी दी है।
दुनियाभर में बढ़ रहे हैं तेजी से कैंसर के मामले

भारत भी इससे अछूता नहीं रहा है।इसका इलाज वैश्विक चुनौती बना हुआ है।
2022 में 635,000 से अधिक मामले सामने आए हैं। कोलन ,स्तन और फेफड़े का कैंसर सर्वाधिक है।जो जानलेवा है।

भारत में कैंसर और भयावह रूप लेगा ,जागरूक रहें
भारत में 2020 तक कैंसर के 1.39 मिलियन मामले सामने आए थे, जो वर्ष 2021 और 2022 में क्रमशः 1.42मिलियन और 1.46मिलियन हो गए हैं।
रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2025 तक कैंसर के मामले में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है ,जो 1.57 मिलियन होगा।
भारत में आने वाले समय में कैंसर के सुनामी आने की चेतावनी है।

रूसी वैक्सीन से मरीजों की उम्मीदें बढ़ी
रूस के द्वारा कैंसर के टीके विकसित किए जाने के खबर ने भारत के कैंसर मरीजों में इलाज की नई उम्मीद बढ़ा दी है ।2025 आने वाला है , रूस इस वैक्सीन को अपने देश में फ्री लगाने वाला है।
भारत भी इस तरह की वैक्सीन जरूर विकसित करेगा यही नहीं रूसी वैक्सीन भी भारत आयात करेगा।जिससे यहां भी कैंसर के मरीजों को नहीं जिंदगी मिल सकेगी।

भारत इससे पहले भी कई लाइलाज बीमारियों से लड़ चुका है

कैंसर की ही तरह भारत लाइलाज कोविड–19 महामारी का टीका खुद से 2020में विकसित कर चुका है।
इससे पहले हेपेटाइटिस बी जैसी बीमारी के टीके को 1980 के दशक में खोज हमारा देश कर चुका है।

भारत पोलियो, चिकन पॉक्स, एच आई वी से लड़ कर इसे नियंत्रित किया है। हम कैंसर के विरुद्ध भी लड़ाई जीतेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button