Breaking Newsछत्तीसगढ़निकाय निर्वाचन 2024–25

निर्वाचन मानदेय के भुगतान प्रक्रिया में विलंब से कर्मचारी नाराज अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं हुआ

त्रिस्तरीय नगरीय एवं पंचायत निर्वाचन सहित लोकसभा एवं रायपुर दक्षिण उपचुनाव में लगे सैकड़ों कर्मचारियों को नही मिला निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय


रायपुर प्रवक्ता कॉम 1मार्च शनिवार 2025
छत्तीसगढ़ में हाल ही में संपन्न त्रि स्तरीय नगरीय और पंचायत निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण हुई है।जिसके लिए मतदान अधिकारी नियुक्त किए गए थे।
नगरीय और पंचायत निर्वाचन संपन्न होने के बाद परिणाम भी घोषित हो चुके हैं लेकिन निर्वाचन कार्य को तत्परता और विषमतापूर्ण स्थिति में संपन्न कराने वाले मतदान दल को उनके निर्वाचन भत्ते (मानदेय) का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। जिससे चुनावी कार्य में लगे कर्मचारी भड़के हुए हैं।

Join WhatsApp


इन तारीखों पर हुए थे चुनाव –
राज्य में 11 फरवरी को नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत नगर पालिकाओं , नगर पंचायत और नगरनिगमों के चुनाव हुए थे,वहीं पंचायत चुनाव तीन चरणों में क्रमशः 17 फरवरी ,20 फरवरीऔर 23 फरवरी 2025 को हुए थे।

राज्य निर्वाचन आयोग को करनी चाहिए पहल –
निर्वाचन कार्य के मानदेय भुगतान की प्रक्रिया में जवाबदेही तय नहीं होने से मानदेय के भुगतान में अनावश्यक विलंब हो रहा है,कुछ एक विकास खंड में भुगतान को प्रक्रिया जरूर प्रारंभ हुई है पर अभी तक सभी कर्मचारियों को उनके निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय प्रदाय नहीं किया गया है।
जिस तत्परता से कर्मचारियों को निर्वाचन तत्काल का प्रेशर दिखाकर ड्यूटी ली गई उसी तत्परता से जिला निर्वाचन अधिकारी मानदेय भुगतान में गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं।
चुनाव को बीते हुए एक सप्ताह से अधिक का समय हो गया है।
पिछले चुनाव कार्य का मानदेय भी कई कर्मचारियों को नही मिला –
विधानसभा और लोकसभा के चुनावों में लगे मतदान दल के सैकड़ों कर्मचारियों को उनकी पिछली ड्यूटी का ही मानदेय अभी तक नहीं प्रदाय किया गया है। जो कि बताता है कि जिला निर्वाचन कार्यालय किस तरह से काम करता है।
रायपुर जिला अंतर्गत सैकड़ों की संख्या में ऐसे कर्मचारी हैं जिन्हें लोकसभा चुनाव और रायपुर दक्षिण में हुए विधानसभा उपचुनाव के निर्वाचन ड्यूटी का मानदेय नहीं दिया गया है।
कर्मचारी संगठन की मांग जल्द हो सभी कर्मचारियों के मानदेय का भुगतान–
छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के नरेंद्र सिंह ठाकुर ने जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी से आग्रह किया है कि अब तक जितने भी कर्मचारियों के निर्वाचन कार्य का मानदेय अप्राप्त है उसके लिए निर्वाचन कार्यालय में एक विशेष शाखा बनाई जाए, जहां कर्मचारी आवेदन देकर अपने लंबित भुगतान की जानकारी देकर मानदेय प्राप्त कर सके ।वहीं नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के मानदेय का भुगतान सभी कर्मचारियों को एक सप्ताह के भीतर किया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button