अहमदाबाद में बिल्डिंग से टकराया एयर इंडिया का विमान 2 मिनट में चली गई 240 से अधिक जिंदगी पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी थे सवार

अहमदाबाद प्रवक्ता.कॉम 12 जून 2025
आज दोपहर 1.38 मिनिट पर अहमदाबाद में एक बड़ा विमान हादसा हो गया।

फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे उड़ान भरी और 1.40 बजे हादसा हो गया। उस समय प्लेन 625 फीट की ऊंचाई पर था।
अहमदाबाद में एअर इंडिया का बोइंग 787 ड्रीमलाइनर प्लेन क्रैश हुआ है। इसमें गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी समेत 242 पैसेंजर सवार थे।
यात्रियों में 53 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और एक कनाडाई नागरिक था। हादसे की जगह से अब तक 100 शव निकाले जाने की खबर है।
प्लेन जिस बिल्डिंग से टकराया, वहां अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल के डॉक्टर्स रहते हैं। जानकारी के मुताबिक 15 डॉक्टर घायल हो गए हैं।एयर इंडिया की फ्लाइट नंबर AI-171 ने दोपहर 1.38 बजे लंदन के लिए उड़ान भरी थी।
एयर इंडिया की इस फ्लाइट में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे । अभी तक 150 से अधिक शव निकाले जा चुके हैं।
विमान के पायलट ने टेक ऑफ के तुरंत एक मिनट बाद ही अथॉरिटी को कॉल करके इंजन में खराबी की सूचना दी थी।
उड़ान के एक मिनिट के भीतर ही एयरटपोर्ट के आउटर वाल से टकराते हुए पास के ही एक बिल्डिंग में जाकर धंस गई जहां पर डॉक्टर्स रहते थे। डाक्टरों के भी मारे जाने की सूचना है।
फिलहाल एन डी आर एफ और एस डी आर एफ की टीम राहत और बचाव कार्य कर रही है।
एयर इंडिया ने हादसे की दी जानकारी –एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक एक्स एक