प्रवक्ता .कॉम 05.12.24
दक्षिण भारत के लोक प्रिय फिल्म स्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना अभिनीत फिल्म पुष्य द रूल आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई।
फिल्म के सभी शो अभी हाउसफुल चल रहे हैं।
बुक माय शो और अन्य टिकटिंग प्लेटफार्म पर टिकिट फूल शो हो रहे हैं।
इसी बीच खबर आ रही है कि अल्लू अर्जुन की यह फिल्म ब्लॉक बस्टर होने के पूर्व ही ऑन लाइन लीक हो गई है। इसे मुफ्त में डाउनलोड करके देख सकते हैं। यह 1080 p,720p सहित 240p HD में लीक हो गई है। फिल्म की filmyzilla, Bolly4u, 9moviees पर देखी जा सकती है। फिल्म की पायरेसी कॉपी राइट एक्ट का उल्लंघन है ।फिर भी यह लीक हो गई ।
जिससे मेकर्स को करोड़ो का नुकसान हो जाएगा।
छत्तीसगढ़ में भी अल्लू अर्जुन को लेकर है दीवानगी – हालांकि फिल्म देखने के लिए थियेटर्स में उतर से लेकर दक्षिण भारत तक दर्शकों की भीड़ उमड़ रही है। लेकिन छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है फिल्म को रायपुर के अंबुजा , सिटी सेंटर, छत्तीसगढ़ और कलर्स माल सहित अन्य थियेटर्स में प्रदर्शित किया जा रहा है।
फिल्म के सभी शो यहां भी हाउस फुल चल रहे हैं।
फिल्म देखकर निकले दर्शकों ने फिल्म को शानदार बताया है।
दर्शकों ने फिल्म को 5 में से 5 स्टार रेटिंग दिया है।
अल्लू अर्जुन की यह पहली फिल्म पुष्पा द राइस भी सुपरहिट फिल्म साबित हुई है थी ।अब पुष्पा द रूल में उसके आगे की कहानी दिखाई गई है ।
फिल्म के प्रति जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
पुष्पा द रूल में अल्लू अर्जुन पुष्पा ,पुष्पराज के किरदार में जमे हैं ।उनके अभिनय की तारीफ हो रही है तो दूसरी ओर फिल्म में एस.पी. बने फहद फासिल बहुत खूंखार लग रहे हैं।रश्मिका ने सबका दिल जीत लिया है । फिल्म का एक आइटम सॉन्ग पहले ही सुपरहिट हो चुका है।
फिल्म को दर्शकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है । कहानी भी पुष्पा की शादी के बाद शुरू होती है ,शेखावत के और पुष्पा की अदावत को पूरा देखने के लिए आपको थियेटर जाना पड़ेगा।
फिल्म की कहानी दिलचस्प लेकिन उसी पैटर्न पर है–
फिल्म की कहानी चंदन तस्कर पुष्पा से जुड़ी हुई है एक अंतराष्ट्रीय तस्कर बन जाता है। वह तस्करी का किंग बनने के लिए 500करोड़ का सौदा करता है और एस,. पी .शेखावत उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाता है। वहीं श्रीवल्ली मां बन जाती है ।
सभी कलाकारों ने अपने अपने किरदार के साथ न्याय किया है ।अल्लू अर्जुन की लुक की तारीफ हो रही है।
फिल्म को विभिन्न साइट्स ने 5/5स्टार रेटिंग दिया है । फिल्म की तकनीक उम्दा है । निर्देशक सुकुमार ने दूसरे भाग में भव्य सेट और एक्शन की भरमार कर दी है। कहानी ठीक है , और दमदार हो सकती थी।
रेटिंग किंग एजेंसी imdb ने पुष्पा द रूल को 10में से 8स्टार दिया है।
फिल्म फिलहाल धूम मचाएगी, इसने एडवांस बुकिंग के माध्यम से 100करोड़ से अधिक की कमाई की है।।पहले दिन पुष्पा द रूल की वर्ल्ड वाइड कमाई 300 करोड़ से भी ज्यादा हो सकती है ।