Crime newsTop Newsछत्तीसगढ़
पैसों के लालच में रिश्तों का कत्ल बहु ने साजिश रच कर दी ससुर की हत्या
साजिश में भाई और भाभी को किया शामिल
प्रवक्ता .कॉम कबीरधाम/ पंडरिया/ कुकदूर 26अप्रैल 2025
कबीरधाम जिले के पंडरिया विकासखंड थाना कुकदुर क्षेत्र के ग्राम कौवानार बदना में 62 वर्षीय करीया मरकाम की हत्या के अंधे मामले का कबीरधाम पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मृतक की बहू सुकरतीन बाई ने अपने भाई पवन मरावी और भाभी जैनवती मरावी के साथ मिलकर संपत्ति और पैसों के लालच में हत्या की साजिश रची थी।

हत्या के बाद शव को खेत के कोठार में खटिया पर रखा गया था। तकनीकी साक्ष्य, कॉल डिटेल्स और गहन पूछताछ के आधार पर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिया है।
पूरे मामले का सफलतापूर्वक खुलासा पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह (IPS) के निर्देशन में हुआ।