गरियाबंद में फोर्स और नक्सलियों के बीच बड़ा मुठभेड़ ,15 से अधिक नक्सलियों के शव बरामद
मुठभेड़ का जीरो पॉइंट मानपुर के भालू डिग्गी एरिया को बताया जा रहा है
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 21जनवरी 2025
छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में आज पुलिस के सर्चिंग टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुआ है ,जिसमें बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है।
नक्सली मुठभेड़ में अभी तक 14 नअक्सलियों के डेड बॉडी मिले हैं । मुठभेड़ अभी भी जारी है सुरक्षा बल और नक्सली मोर्चे पर डटे हुए हैं। सर्च ऑपरेशन पर निकले 700 से अधिक जवानों की अचानक यह मुठभेड़ हो गई, जंगल में सर्चिंग के दौरान टेंट और तंबू में कुछ लोगों बैठे हुए दिखे फिर दोनों तरफ से गोली बारी शुरू हो गई।
यह आपरेशन गरियाबंद जिले और धमतरी जिले से लगे जंगल में हुई है जिसमें चलपति नाम के कमांडर के मारे जाने की सूचना है ।मौके से कई हथियार बरामद हुए हैं ।जंगल में हुई यह मुठभेड़ का जीरो पॉइंट मानपुर के भालू डिग्गी एरिया को बताया जा रहा है। बढ़ सकती है गरियाबंद जिले में उम्मीद है कि और भी अधिक संख्या में नक्सली मारे जा सकते हैं निकले जवानों को जंगल के भीतर टेंट और तंबू बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए ।छत्तीसगढ़ के सभी नक्सल क्षेत्रों में सुरक्षा बलों के द्वारा जो ऑपरेशन चलाया जा रहे हैं ।उससे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान की पुष्टि होती है, कि मार्च 2026 तक छत्तीसगढ़ के लाल आतंक से मुक्त हो सकता है ।परिणाम यह है कि लगातार नक्सल मोर्चे में छत्तीसगढ़ को सफलता मिल रही है ।इस अभियान में नक्सलियों के केंद्रीय कमेटी के मेंबर भी शामिल थे।इस अभियान में सीआरपी , डी आर जी और पुलिस की टीम शामिल थी। पुलिस और केंद्रीय फोर्स द्वारा अब तक विभिन्न समय में चलाए गए अलग-अलग अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में 200 से अधिक नक्सली मारे गए है। इससे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने सर्चिंग पर निकले स्कॉर्पियो वाहन को उड़ा दिया था जिसमें 9 जवान शहीद हुए थे।