बीजेपी ने 10 नगर निगमों में प्रत्याशियों की सूची जारी किया पूर्व सांसद मधुसूदन यादव को फिर से प्रत्याशी बनाया गया
रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 26 जनवरी 2025
भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की सहमति एवं अनुमोदन तथा प्रदेश चयन समिति की अनुशंसाओं के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु , नगर पालिक निगम महापौर के पद के निम्नलिखित उम्मीदवार की घोषणा करते हुए पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में उतार दिया है ।
छत्तीसगढ़ में नगर निगमों को संख्या 14 है जिनमें से पार्टी ने 10 निगमों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
रायपर नगर निगम सामान्य महिला के लिए श्रीमती मीनल चौबे , दुर्ग नगर निगम ओ बी सी महिला के लिए श्रीमती अलका बाघमार , राजनांदगांव सामान्य मुक्त से पूर्व सांसद एवं महापौर रहे मधुसूदन यादव , धमतरी सामान्य मुक्त से जगदीश रामू रोहरा, जगदलपुर सामान्य मुक्त से संजय पाण्डेय, रायगढ़ अ जा मुक्त से जीवर्धन चौहान, कोरबा सामान्य महिला से श्रीमती संजू देवी राजपूत, बिलासपुर मुक्त ओ बी सी महिला से श्रीमती पूजा विधानी, अंबिकापुर अ जा मुक्त से श्रीमती मंजूषा भगत, चिरमिरी सामान्य मुक्त से राम नरेश राय को उमीदवार बनाया है।