सी .बी. आई. ने सी. जी. पी .एस. सी .की पूर्व परीक्षा नियंत्रक आरती वासनिक को गिरफ्तार किया
रायपुर प्रवक्ता .कॉम 08.12.24 सी.बी. आई .छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष आरती वासनिक को गिरफ्तार किया है ।सी,.जी.पी.एस.सी. की भर्ती घोटाले में सीबीआई ने यह कार्यवाही की है। दो दिन पूर्व उनके राजनांदगांव स्थित घर में छापेमारी की गई थी। जिसमें उनके घर से तथ्यों की एवं दस्तावेज की बरामदगी की गई थी। आज सबूत के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में आरती वासनिक से कड़ी पूछताछ की जा रही है। जिनको कल न्यायालय में पेश की जाएगी।
इससे पहले सी जी पी एस सी के पूर्व अध्यक्ष टामन सोनवानी और एक स्टील कारोबारी श्रवण गोयल को भी गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों फिलहाल न्यायिक। रि मांड पर जेल में हैं।आरती वासनिक की गिरफ्तारी को इसी कड़ी से देख जोड़कर देखा जा रहा है ।आरती वासनिक की गिरफ्तारी से यह बात साफ है कि पी. एस. सी. में भ्रष्टाचार की कड़ियां काफी लंबी हैं, और सी बी आई अपनी जांच में सारी कड़ियां जोड़ने की कोशिश कर रही है ।सी बी आई की कार्यवाही से लग रहा है कि इस मामले में और भी बड़ी गिरफ्तारियां हो सकती हैं।
सी. जी. पी. एस .सी .का क्या है ? घोटाला
सी जी पी एस सी घोटाले के बारे में जानिए और समझिए कि मामला है क्या, ज्ञात हो कि सी.जी.पी.एस.सी. भर्ती घोटाला में 2019 से 2022 के बीच की भर्तियों में अनियमितता के आरोप लगाए गए थे। जिसके चलते आर्थिक अपराध शाखा और अर्जुंदा पुलिस में इस मामले में भ्रष्टाचार की गड़बड़ियों के संबंध केस दर्ज कराए गए। जिसके बाद 2019 से लेकर 2022 तक की भर्ती परीक्षा विवादों में आ गए हैं ।2020 में 175 पदों पर और 2021 में 171 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन आमंत्रित किये गए थे। इन भर्तियों में चयन प्रक्रिया को लेकर आरोप है कि तत्कालीन अध्यक्ष टाम न सिंह सोनवानी ने अपने रिश्तेदारों और प्रभावशाली व्यापारियों, कांग्रेसी नेताओं और अधिकारियों के बच्चों को अपने पद का दुरुपयोग करते हुए अनुचित लाभ पहुंचाया है। इस मामले में पूरी सेटिंग उड़ीसा के एक फाइव स्टार होटल में की गई थी ।जिसकी चर्चा है । आज या कल सी,. बी .आई .उनको कोर्ट में पेश करेगी। भारतीय जनता पार्टी ने जांच की घोषणा कर मोदी की गारंटी पुरी की है
भूपेश बघेल की सरकार पर सी. जी .पी. एस .सी के घोटालेबाजों को संरक्षण का आरोप लगता रहा है । भारतीय जनता पार्टी ने अपने संकल्प पत्र में सरकार बनते ही पी एस सी के भ्रष्टाचारियों पर कार्यवाही करने का वादा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी छत्तीसगढ़ की अपनी सभा में युवाओं को संबोधित करते हुए कहा था कि छत्तीसगढ़ में सरकार के बनते ही पी. एस .सी . के घोटालेबाजों को जेल भेजा जाएगा यह उनकी गारंटी है।