Cm news chhattisgarhNewsछत्तीसगढ़

“जय भीम यात्रा पदयात्रा” में बच्चों के संग शामिल हुए मुख्यमंत्री कहा मेरा भारत महान जय भारत जय संविधान

संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है

रायपुर प्रवक्ता. कॉम 13 अप्रैल 2025

Join WhatsApp

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर राजधानी रायपुर में आयोजित जय भीम पद यात्रा में मुख्य मंत्री विष्णु देव साय ने शामिल होकर उनको उनकी स्मृतियों को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित किया।

भारतीय संविधान के महानायक, उत्कृष्ट कानूनविद बाबासाहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी ने संविधान जैसे पवित्र ग्रंथ का निर्माण कर संपूर्ण भारतवासियों को स्वतंत्रता, समरसता के साथ जीने का अधिकार दिया। उनका संविधान देश की संस्कृति, परंपरा और इतिहास का आईना है।

बाबासाहेब जी की पावन स्मृति में आज राजधानी रायपुर के तेलीबांधा से अंबेडकर चौक तक आयोजित “जय भीम पदयात्रा” में बच्चों, युवाओं सहित अन्य नागरिकों का अधिक संख्या में हिस्सा लेना उनके और संविधान के प्रति सच्ची आस्था को और अधिक मजबूत बनाता है।

डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की समृद्ध विरासत का प्रसार कर दुनिया को सशक्त संदेश देने का कार्य आज यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे हैं।

हर किसी के हितों की रक्षा हो ऐसा विधान है
सबको जोड़कर रखे ऐसा भारत का संविधान है

बाबासाहेब जी की स्मृतियों को नमन करते हुए जय भीम पदयात्रा में सहभाग किया, पदयात्रा के पश्चात प्रिएंबल वॉल पर हस्ताक्षर कर संविधान की मूल भावना के प्रति निष्ठा और प्रतिबद्धता व्यक्त की।

पदयात्रा में कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा जी, विधायक मोतीलाल साहू जी, श्री पुरंदर मिश्रा जी, अनुज शर्मा जी, गुरु खुशवंत साहेब, राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्वविजय सिंह तोमर जी सहित अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button