Breaking NewsTop Newsअंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटछत्तीसगढ़

रायपुर में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार रोहित विराट को देखने उमड़ेंगे फैंस भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महामुकाबला आज

खेल डेस्क

Join WhatsApp

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 3 दिसंबर 2025

छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर स्थित शहीद वीर नारायण सिंह आंत्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आज भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन एकदिवसीय मैच का दूसरा और अहम मुकाबला होगा । इसके बाद टी 20 की सीरीज़ भी खेली जाएगी।

रायपुर में यह वनडे की दूसरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगी। भारतीय टीम ने रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में अभी तक सिर्फ एक वनडे मैच खेला है और वहां उन्हें जीत मिली थी। इस मैदान पर एकमात्र वनडे मैच टीम इंडिया ने साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला  क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने छत्तीसगढ़ के प्रभतेज सिंह के पदाधिकारी बनने के बाद छत्तीसगढ़ में आगे और भी मैच होने की संभावना है। आज के इस मुकाबले को देखने के लिए अभी से दर्शकों का स्टेडियम की तरफ जाने से भीड़ बढ़ गई है।

रोहित कोहली को देखने जाएंगे फैंस – रांची में हुए पिछली घटना को देखते हुए टीम की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ,रांची में विराट कोहली के शतक पूरा करने के बाद एक फैन बैरिकेटिंग फांदकर दौड़ते हुए मैदान में जा पहुंचा था और कोहली के पैरों पर गिर गया था ।हमारे देश में क्रिकेट एक धर्म की तरह है और रोहित कोहली की बड़ी फैन फॉलोविंग है ।लिहाज दर्शक उनको पास से देखने और छूने के लिए उतावले हो जाते हैं।रायपुर में इस तरह की घटना न हो इसके लिए कड़े निर्देश दिए गए हैं। रायपुर एयर पोर्ट में एक लड़की विराट कोहली को देखकर रोने लगी थी उसने उन्हें गुलाब भी दिया था।

कैसा है मौसम और पिच किस तरह से होगी – आज रायपुर का मौसम साफ है हल्की बदली भी है। शाम को तापमान गिरने के साथ साथ दिन का अधिकतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है।

रायपुर में पिच के आज तेज से गेंदबाजी और बाद में स्पिन गेंदबाज को मदद मिल सकती है। मैदान बड़ा और आउटफील्ड तेज है। लंबे लंबे छक्के से ज्यादा चौके पड़ सकते हैं। रोहित यहां बड़े हिट्स भी लगा सकते हैं ,दर्शक ऐसी उम्मीद कर रहे हैं। यहां पिछला मैच लो स्कोरिंग हुआ था जहां भारत ने न्यूजीलैंड को 108 रन पर आल आउट कर दिया था। रायपुर में आज पिच पर सब डिपेंड करेगा की आज का मैच हाई स्कोरिंग होगा या कम रन बनेंगे। टॉस भी अहम होगा।

स्टेडियम की साफ सफ़ाई होनी चाहिए ,सरकार ने खेल संघ को दिया है जिम्मा – यह स्टेडियम  भारत में दूसरा और विश्व का चौथा सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इसमें कुल 65,000 लोगों के बैठने की जगह है। 2010 में यहाँ पहला मैच खेला गया था। इस दौरान कनाडा की राष्ट्रीय टीम यहाँ पर छत्तीसगढ़ राज्य की टीम के साथ अभ्यास मैच खेलने के लिए आयी थी। इस स्टेडियम की साफ सफाई रोड सेफ्टी मैच के दौरान बहुत निचले दर्जे की थी जबकि उस मैच में सचिन और ब्रायन लारा जैसे दिग्गज खेलने आए थे । गैलरी की पेंट , दीवार की पेंट उखड़ी हुई थी । निचले ग्राउंड फ्लोर पर कचरा फैला हुआ था। अब सरकार ने पिछले कैबिनेट की बैठक में स्टेडियम का नियंत्रण छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ को दे दिया था। जिससे बेहतर देख रख और सफाई आज देखने को मिल सकती है।

मैच शेड्यूल

दोनों टीमों के संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: केएल राहुल (कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल

साउथ अफ्रीका: तेम्बा बावुमा (कप्तान), एडेन मारक्रम, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, मार्को यानसन, टोनी डी जॉर्जी , रुबिन हरमन, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेलटन, प्रेनेलन सुब्रायन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button