Breaking NewsEducationछत्तीसगढ़
Trending

स्कूल शिक्षा सचिव ने पांचवी आठवीं केंद्रीयकृत परीक्षा की व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर्स को लिखा पत्र परीक्षा संचालन एवं उत्तरपुस्तिका का मूल्यांकन पुलिस की पुख्ता सुरक्षा में हो

छत्तीसगढ़ में सालों बाद सरकार ने पांचवी आठवीं बोर्ड परीक्षा कराने का लिया है निर्णय

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 7मार्च 2025
स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी ने पांचवी एवं आठवीं केंद्रीय वित्त परीक्षा के व्यवस्थित संचालन के लिए समस्त कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।
दिनांक 7 मार्च 2025 को लिखे गए अपने अर्ध शासकीय पत्र में पांच दिन प्रमुख बिंदुओं के अनुसार परीक्षा व्यवस्था करने के लिए कलेक्टरों से आग्रह किया है ।
पत्र में क्या लिखा है –?

Join WhatsApp


17 मार्च से 3 अप्रैल 2025 तक कक्षा पांचवी एवं आठवीं की केंद्रीय यकृत परीक्षा जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा गठित केंद्रीय कृत परीक्षा समिति के द्वारा किया जाना है।
परीक्षा के सफल संचालन के लिए समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों का राज्य स्तर पर उन्मुखीकरण किया गया है, तत्संबंध में विस्तृत दिशा में निर्देश भी जारी किए गए हैं।
अतः उक्त परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुछ महत्वपूर्ण निर्देश इस प्रकार हैं।
1 परीक्षा केंद्र एवं मूल्यांकन केंद्र में परीक्षा एवं मूल्यांकन कार्य के दौरान नियुक्त निरीक्षण दल (उड़न दस्ता) शांतिपूर्वक निरीक्षण कार्य करें।
विद्यार्थियों में तनाव न हो और उत्तर पुस्तिका लेखन में कोई व्यवधान ना आए।
2 केंद्र अध्यक्षों द्वारा खाने से गोपनीय सामग्री (प्रश्न पत्र)निकालते समय थाने में आपके द्वारा नियुक्त अधिकारी भौतिक सत्यापन के लिए अनिवार्य तौर पर उपस्थित रहे।
3 प्रश्न पत्रों के वितरण हेतु जिला स्तर पर स्ट्रांग रूम एवं उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के समय विकासखंड स्तर पर मूल्यांकन समन्वय केंद्र में अनिवार्य रूप से कम से बनाए जाएंगे । इन दोनों स्थानों पर पर्याप्त पुलिस की व्यवस्था किए जाने का अनुरोध है।
4 विकासखंड स्तर पर आवश्यकता/सुविधानुसार एक से अधिक मूल्यांकन केंद्र बनाए जाएंगे। में मूल्यांकन केंद्रों पर भी कम से कम एक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाए जाने का अनुरोध है।
5 प्रश्न पत्र वितरण हेतु जिला स्तर पर बनाया गया स्ट्रांग रूम एवं विकासखंड स्तर पर बनाए गए मूल्यांकन केंद्र में जिन पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाती है उनके द्वारा पूर्ण अनुशासन एवं जवाबदेही के साथ ड्यूटी का निर्वहन किया जाए।
शिक्षा सचिव ने पांचवी आठवीं परीक्षा के संबंध में व्यवस्थित दिशा निर्देश जारी करके यह साफ कर दिया है कि इस परीक्षा के संचालन में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button