पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए दिनेश वीरानिया के अंतिम विदाई में शामिल हुए सीएम पार्थिव देह को दिया कंधा

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 24 अप्रैल 2025
जम्मू कश्मीर में पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए आतंकी गोली बारी से मारे गए रायपुर के व्यवसायी दिनेश वीरानिया के अंतिम संस्कार यात्रा में भीड़ उमड़ पड़ी। लोगो ने नम आंखों से उनको विदा किया , इस अंतिम यात्रा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शामिल होकर दिनेश वीरानिया को श्रद्धांजलि अर्पित की फिर विदाई यात्रा में उनके पार्थिव देह को स्वयं कंधा दिया , मुख्यमंत्री मंत्री इस समय बेहद भावुक और संवेदनशील हो गए थे।
पाकिस्तान और आतंकियों के प्रति आक्रोषित हैं लोग–
दिनेश वीरानिया के अंतिम विदाई में शामिल सभी मित्र और परिजन बहुत ही गम और आक्रोश से भरे हुए थे उन्होंने आतंकियों को गोली मारने और पाकिस्तान को सबक सिखाने की बात कही ।
मुख्यमंत्री ने शेयर की अपनी भावनाएं –
पहलगाम आतंकी हमले में निर्दोष नागरिकों के निधन से पूरा छत्तीसगढ़ दुःखी है। हमले में दिवंगत, रायपुर के श्री दिनेश मिरानिया जी के पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि दी। अंतिम यात्रा में पार्थिव शरीर को कांधा देकर अंत्येष्टि कर्म में सम्मिलित हुआ।