जिला शिक्षा अधिकारी ने थमाया बीईओ को नोटिस 2 दिन के भीतर शिक्षकों का वीएसके ऐप में नहीं हुआ पंजीयन तो रुकेगा वेतन
डीईओ ने 2 दिन के भीतर एप में शिक्षकों के पंजीयन के लिए दिया 2 दिन का अल्टीमेटम , भड़केंगे शिक्षक संगठन
उत्तर बस्तर प्रवक्ता,.कॉम 16 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ में शिक्षकों के ऑनलाइन अटेंडेंस के मामले में उत्तर बस्तर जिला शिक्षा अधिकारी ने अपने अधीनस्थ विकास खंड शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के विद्या समीक्षा एप में पंजीयन की रफ्तार पर नाराजगी जताते हुए जनवरी महीने के वेतन को रोकने की कार्यवाही का नोटिस थमा दिया है ।
नोटिस में क्या है ,पढ़ें·

,
सर्व विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी जिला बस्तर (छ.ग.)
विषय :-
विद्या समीक्षा केन्द्र के अन्तर्गत VSK में शिक्षक पंजीयन के सम्बंध में ।
=00=
उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि विद्या समीक्षा केन्द्र के अन्तर्गत vsk app में शिक्षक पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। तथा प्रतिदिवस vsk app में शिक्षक पंजीयन की रिपोर्टस् के आधार पर कार्य अत्यन्त धीमी है। जिसके तहत् राज्य से प्राप्त निर्देश के तहत् शिक्षक पंजीयन का कार्य 02 दिवस के भीतर पूर्ण किया जाना है। अतः आपको निर्देशित किया जाता है, कि अपने विकासखण्ड अंतर्गत vsk app में शिक्षक पंजीयन का कार्य में गति लाते हुए निर्धारित तिथि तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें।
अन्यथा की स्थिति में सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों का माह जनवरी 2026 का वेतन रोकने की कार्यवाही की जायेगी।






