तिल्दा विकास खंड में निर्वाचन सामाग्री और पीठासीन अधिकारियों की कमी ,टीम रवानगी की प्रक्रिया बेहद धीमी
ड्यूटी कटवाने वालों के चक्कर में ऐसी अव्यवस्था हुई
तिल्दा नेवरा प्रवक्ता .कॉम दिनांक 19 फरवरी 2025
पंचायत निर्वाचन के दूसरे चरण के समाग्री वितरण के लिए बनाए गए केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला बगड़िया में भारी अव्यवस्था देखी जा रही है।
कई सामग्रियों की कमी के साथ साथ मतदान कराने हेतु दल के सदस्यों की कमी है।
किसी टीम में पीठासीन अधिकारी किसी ने मतदान अधिकारी एक दो एवं तीन की कमी होने के चलते दोपहर 2 बजे तक कई टीमों की रवानगी रुकी हुई है।
मतदान दल के शेष सदस्य सेक्टर अधिकारी और अनुविभागीय अधिकारी के चक्कर काट रहे हैं।
ऐसी अव्यवस्था एन मौके पर ड्यूटी कटवाने के चक्कर में हुई·
जनपद पंचायत तिल्दा नेवरा अंतर्गत आने वाले मतदान केंद्रों में इस तरह की अव्यवस्था ड्यूटी कटवाने वाले कर्मचारियों के चलते हुई ,क्योंकि यहां आते ही सैकड़ों की संख्या में कर्मचारियों ने अलग अलग कारण बताते हुए , ड्यूटी कटवाने में लग गए ,आवेदन देकर वो आश्वस्त हो गए कि उनकी ड्यूटी कट गई है।
जिससे कर्मचारियों की संख्या कम पड़ गई।
बाद में देर होते देख ,आवेदन दिए हुए कर्माचरियों के नाम की घोषणा होने लगी ,उच्च अधिकारियों को इसकी भनक लगने पर ड्यूटी को रद्द करने की प्रकिया को रोक दी गई।
अभी टीम के अन्य सदस्यों की ड्यूटी लगाई जा रही है।