Crime newsNewsछत्तीसगढ़

20 दिनों के बाद भी शिक्षक दंपत्ति के घर हुई चोरी का कोई सुराग नहीं ? लाखों की हुई थी चोरी !


Join WhatsApp

प्रवक्ता.कॉम राजनंदगांव/छुरिया/24 अप्रैल 2025
स्थानीय नगर पंचायत निवासी व्याख्याता दंपत्ति प्रेमलाल साहू एवं जानकी साहू के यहां आज से लगभग 20 दिन पूर्व चोरी की एक बड़ी वारदात हुई। जिससे संबंधित प्रार्थी ने स्थानीय पुलिस थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत पर छुरिया पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज तो की गई परंतु 20 दिन बीत जाने के बाद भी आज पर्यंत चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।


इससे पूर्व भी लगभग दो माह पहले एक अन्य शिक्षक दंपति अनिल कुमार कन्नौजे एवं गीता कन्नौजे के यहां स्थानीय नगर पंचायत छुरिया में ही लगभग चार से पांच लाख रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। इससे संबंधित चोर का भी अब तक कोई अता-पता नहीं चला। उक्त घटना की जानकारी जब “छत्तीसगढ़ जागरूक शिक्षक संघ” हुई तो संगठन ने घटना को त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित प्रार्थियों से बातचीत की एवं दोनों प्रार्थियों प्रेमलाल साहू, अनिल कन्नौजे एवं नगर पंचायत अध्यक्ष अजय पटेल के साथ मिलकर “जागरूक शिक्षक संघ छत्तीसगढ़” के प्रांत अध्यक्ष जाकेश साहू ने अविलंब जिले के एसपी मोहित गर्ग एवं नव पदस्थ आईजी से मुलाकात कर संबंधित पुलिस के उच्चाधिकारियों को इस संबंध में पूरी जानकारी दी। तथा मामले में जल्द कार्रवाई करते हुए चोरों का सुराग लगाने व माल बरामदगी की अपील की।
जिस पर एसपी मोहित गर्ग एवं आईजी राजनांदगांव ने इस मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए अविलंब कार्रवाई करने की बात कही।
शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष एवं कर्मचारी नेता जाकेश साहू ने इस मामले में जब प्रार्थी प्रेमलाल साहू व अनिल कन्नौजे से पूरी बातचीत की और जानकारी लिया तो प्रेमलाल साहू ने बताया कि उनके यहां 20 से 22 तोला सोना, कुछ कुछ नगद राशि और अन्य सामग्री की चोरी हुई है। जिसकी कुल कीमत लगभग 22 से 25 लाख रुपए होगा। और जब पीड़ित प्रार्थी प्रेमलाल साहू ने छुरिया थानेदार को इसके बारे में जानकारी दी और एफआईआर में पूरी राशि लिखने को कहा तब थानेदार ने संबंधित प्रार्थी को चोरी की वास्तविक राशि एवं सामग्री की वास्तविक राशि लिखने से मना करते हुए मात्र साढ़े तीन लाख का चोरी होना ही एफआईआर की कापी में दर्शाया है।
इस बात की पता चलने पर शिक्षक संगठन ने छुरिया थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा है कि जब चोरी का वास्तविक आंकड़ा 22 से 25 लाख रुपए है तो फिर एफआईआर में मात्र साढ़े तीन लाख रुपए क्यों लिखा गया है। जबकि संबंधित प्रार्थी द्वारा थाने में बताया गया था कि 22 से 25 लाख रुपए की चोरी हुई है। ऐसे में फिर प्रार्थी की बातों एवं उनके प्रार्थना को स्वीकार क्यों नहीं किया गया..?? तथा चोरी की वास्तविक आंकड़ा को क्यों छुपाया जा रहा है …???
संगठन के प्रदेशाध्यक्षजाकेश साहू एवं संगठन के पदाधिकारीयों बीरेंद्र साहू, राजेंद्र लाडेकर, नरेंद्र तिवारी, प्रमोद कुंभकार, तिलक खांडे, जगदीश साहू, संतोष जैन, अमर दास बंजारे, जानकी साहू, आदि ने कहा कि चोरी की घटना को आज 20 दिन हो गया लेकिन चोर अभी तक नहीं पकड़ा गया है। यह बड़ी चिंता जनक विषय है।
देखने और सुनने में आता है कि बड़े-बड़े मामलों में क्राइम ब्रांच एवं पुलिस प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई होती है और बड़े-बड़े चोर दो-तीन दिन के भीतर पकड़े जाते हैं लेकिन इस मामले में अभी तक चोरों का ना पकड़ा जाना एवं कोई सुराख न मिलाना यह एक नए संदेह को जन्म देता है।
शिक्षक संगठन ने इस पूरे मामले में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, गृह मंत्री एवं पीएचक्यू को पत्र लिखने की तैयारी की है।
जागरूक शिक्षक संगठन के प्रदेश महासचिव भोजराम साहू, गायत्री मंडलोई, महेश्वर कोटपरिहा, प्रदेश संयुक्त सचिव हरिशंकर पटेल, कमलेश कुमार भारती, प्रदेश प्रवक्ता, नरेंद्र तिवारी, केशव पटेल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित कुमार पटेल, अमर दास बंजारे, रामसेवक पैकरा, राजेंद्र कुमार साहू, जगदीश साहू, दिनेश कुमार लहरें, देवेंद्र वर्मा, प्रमोद कुंभकार, दिनेश निर्मलकर, संतोष जैन, मनोज यादव, अभिषेक तिवारी, सुषमा प्रजापति, नारद सहारे, मुकेश दिवाकर, शंभूराम साहू, चंद्रशेखर सारथी, रेखा पुजारी, अरविंद पांडे, देवीदयाल साहू, फूलदेव गुप्ता, हीरालाल विश्वकर्मा, ज्वाला बंजारे, महेश शर्मा, बिमला लकड़ा, मंजू शर्मा, तुलसा मंडावी, नंदकुमार पटेल, रूलिका लकड़ा, नूरजहां खान, रूपेंद्र कुमार साहू, कोमल सिंह गुरु, तिलक खांडे, कुलदीप सिन्हा, कौशल्या कोले, शशिमा कुर्रे, विनोद सिंह राजपूत, मनीषा मिंज, कजला महिलांगे, कुलेश्वरी साहू, कैलाशचंद्र ठाकुर आदि ने छुरिया पुलिस प्रशासन एवं राजनांदगांव एसपी व आईजी से चोरों को तत्काल पकड़ने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button