राज्य सूचना आयोग में नियुक्ति पूर्व सीएस अमिताभ जैन मुख्य सूचना आयुक्त वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा और उमेश अग्रवाल आयुक्त बनाए गए

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 10 जनवरी 2026
छत्तीसगढ़ शासन ने राज्य सूचना आयोग में पूर्व आईएएस अधिकारी और छत्तीसगढ़ सरकार में मुख्य सचिव रहे अमिताभ जैन को सेवा निवृति के बाद बड़ी जिम्मेदारी प्रदान करते हुए छत्तीसगढ़ सूचना आयोग में मुख्य सुचना आयुक्त के पद पर पदस्थ किया है । उनकी नियुक्ति की चर्चा पहले से ही चल रही थी। राज्य सूचना आयोग में उनके लंबे प्रशासनिक अनुभव और दक्षता का असर दिखेगा।

डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा और उमेश अग्रवाल राज्य सूचना आयुक्त नियुक्त ·
राज्य सूचना आयोग में आयुक्त के पद पर पूर्व आई ए एस अधिकारी उमेश अग्रवाल और वरिष्ठ पत्रकार डॉ शिरीष चंद्र मिश्रा की नियुक्ति की है। डॉ मिश्रा ने छत्तीसगढ़ सहित मध्यप्रदेश में लंबे समय तक निर्विवाद पत्रकारिता की है। अपने बेबाक अंदाज के कारण उनकी लोकप्रियता है।

जीएडी ने आदेश जारी किया –
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश क्रमांक- ESTB-101/9/2025-GAD-1 3 :: सूचना का अधिकार अधिनियम, 2005 (सन 2005 का क्र 22) की धारा 15 की उपधारा (3) में प्रदत्त शक्तियों को प्रयोग में लाते हए, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल एतद्दवारा, छत्तीसगढ़ राज्य सूचना आयोग में राज्य सूचना आयुक्त के पद पर निम्नलिखित को, उनके कार्यभार ग्रहण करने के दिनांक से नियुक्त करता है:
(1) उमेश कुमार अग्रवाल (से.नि.भा.प्र.से. (2) डॉ. शिरीष चंद्र मिश्रा
2/ उक्त नियक्ति भारत के राजपत्र की अधिसचना दिनांक 24.10.2019 “सचना का अधिकार (केन्द्रीय सूचना आयोग में केन्द्रीय सूचना आयुक्त, सूचना आयुक्तों, राज्य सूचना आयोग में राज्य मुख्य सचना आयूक्त और राज्य सचना आयक्तों की पदावधि, वेतन, भतते और सेवा के अन्य निबंधन और शर्तें) नियम. 2019” के अधीन होगी





