Breaking NewsTop Newsउत्तर प्रदेशछत्तीसगढ़मध्य प्रदेश
Trending

छत्तीसगढ़ सहित देश में रंगों के पर्व होली की धूम आम से लेकर खास सभी पर चढ़ी होली की खुमारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , मोहन यादव , विष्णु देव साय ने होली की दी शुभकामना, वित्त मंत्री ओ पी चौधरी के होली की सोशल मीडिया में रही चर्चा

प्रवक्ता.कॉम 14 मार्च होली 2025 कबीरधाम/रायगढ़/
आज पूरे देश में जोश ,उत्साह जो एवं उमंग के साथ रंगों के पर्व होली का त्यौहार मनाया गया ।
आज के इस अवसर पर सुबह से ही हाथों में रंग और गुलाल लिए लोग गांव से लेकर शहर की गलियों में निकल पड़े।
प्रेम और सद्भावना से सभी ने अपने परिवार ,मित्रों, गांव और शहर के सभी छोटे से लेकर बड़ों तक को होली की रंग लगाया ।
छत्तीसगढ़ और देश में आम से लेकर खास लोगों की होली की जबरदस्त रही ।

Join WhatsApp

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने होली पर देश वासियों को दी शुभकामनाएं–

प्रधानमंत्री नरेंद मोदीप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सभी को होली की शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कामना की कि यह त्यौहार सभी के जीवन में नया उत्साह और ऊर्जा भरे और देशवासियों में एकता के रंग को और गहरा करे।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मोदी का पोस्ट जारी किया:

“आप सभी को होली की ढेरों शुभकामनाएं। हर्ष और उल्लास से भरा यह पावन-पर्व हर किसी के जीवन में नई उमंग और ऊर्जा का संचार करने के साथ ही देशवासियों की एकता के रंग को और प्रगाढ करे, यही कामना है।”

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने होली पर कहा–
आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने होली के अवसर पर कहा कि यत्तो धर्मः ततो जयः के संबोधन के साथ होली की शुभकामनाएं दीं।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने होली के अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्री रविंद्र पूरी जी महाराज और साधु संतो पर पुष्प-वर्षा कर खेली होली

मुख्यमंत्री अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद द्वारा आयोजित “होली के रंग, साधु संतो के संग” कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने होली के अवसर पर प्रदेश की जनता को बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया। उन्होंने एक्स पर लिखा कि “सुशासन के सरकार आय, जम्मो छत्तीसगढ़िया नगाड़ा बजाय, आप सब्बो झन ल होली के बधई सांय-सांय। आगे होली के तिहार, लगाबो रंग-गुलाल”

विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह ने अपने गृह नगर कबीरधाम में होली का त्यौहार पूरे उल्लास स्व जश्न के साथ मनाया। कबीरधाम जिले के आम एवं खास जन उनसे मिलते रहे और होली की शुभकामनाएं दीं।

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा चर्चा वित्त मंत्री के होली की रही उन्होंने अपनी धर्म पत्नी के साथ अपनी जनता के साथ होली खेली जमकर फाग गीत पर डांस भी किया।

वित्त मंत्री के डांस वीडियो को देखिए और होली का आनंद लीजिए..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button