पंडरिया प्रवक्ता. कॉम 16 मार्च रविवार 2025
नगर के अलावा ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को रंगों का त्यौहार होली धूमधाम से मनाया गया। नगर में सुबह से ही बच्चों व युवाओं की टोलियां हाथों में पिचकारी व गुलाल लेकर सड़कों पर निकले हुए थे।

लोग एक-दूसरे पर गुलाल लगाकर होली की बधाईयां देते हुए अपने मित्रों व परिजनों के घर गए।हुड़दंगियों की टीम भी सड़को पर मस्ती करते नजर आए। नगर के प्रमुख चैराहों पर डीजे बजाकर गुलाल उड़ाई गई।दोपहर 1 बजे तक हुड़दंगी सड़कों पर घूमते नजर आए। परंपरागत होली विलुप्त होती जा रही है।नगर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी परंपरागत होली देखने को नहीं मिल रही है।नंगाड़े की जगह डी जे सिस्टम ने ले लिया है। इस वर्ष नंगाड़े को आवाज कहीं-कहीं ही सुनाई पड़ी।विभिन्न मोहल्लों में नगाड़े के बजाय डीजे बजते रहे। शुष्क दिवस होने के बावजूद शराब के नशे में हुड़दंगी गली-मोहल्लों में शरारतें करते अनेक स्थानों पर नशे की हालत में सडक़ों पर लुढक़े दिखे। छोटी मोटी विवादों के बीच इस बार होली का त्योहार शांति पूर्ण ढंग से मनाया गया। लोगों के अलावा स्कूली बच्चों ने भी जमकर होली खेली। होलिका दहन किया गया-होली के पूर्व गुरुवार देर रात शुभ मुहूर्त पर लोगों ने नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर होली जलाई। नगर के बैरागपारा, मंडी चौक, घोघरा पारा, मैनपुरा, बस स्टैण्ड, महामाया चैक, दुर्जाबंद पारा,पाढ़ी रोड, गोपीबंद पारा व कई स्थानों पर होली जलाई गई। इसके अलावा शरारती तत्वों द्वारा चैराहों पर टायर को होलिका के रूप में जलाया गया।