रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव में लगे कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान किया गया, कर्मचारियों ने निर्वाचन अधिकारी से और सुविधाएं भविष्य के लिए मांगी
रायपुर दक्षिण विधानसभा निर्वाचन के पश्चात दलों को मानदेय का भुगतान किया गया ।जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार रायपुर दक्षिण विधान सभा के लिए निर्वाचन कर्तव्य में तैनात कर्मचारियों के मानदेय के भुगतान की प्रक्रिया तत्काल ही मतदान समाप्त होने के बाद ही प्रारम्भ कर दी गई थी । बूथ पर रिजर्व में भी कार्य करने वाले दल के सदस्यों को मतदान ड्यूटी की राशि प्रदान की गई है ।जोनल एवं सेक्टर अधिकारीयों ने तत्परता दिखाते हुए हुए मानदेय का भुगतान कराया है ।अभी भी संबद्ध क्षेत्र के जोनल अधिकारी , सेक्टर अधिकारी मतदान दलों के संपर्क में है और जिनको मानदेय का भुगतान नहीं हुआ है उनसे जानकारी प्राप्त कर उन्हें भुगतान करा रहे है। मतदान दलों को इस बार नगर के कई बुथों में अव्यवस्था का सामना करना पड़ा ।कई केंद्र में नहाने तक की उचित व्यवस्था नहीं थी , सुलभ शौचालय जाकर उन्हें मतदान कार्य कराना पड़ा ।नाश्ते जो दिए गए वह कई घंटे पहले से बने हुए थे ,खाने योग्य नहीं थे। हालांकी कलेक्टर ने इस ओर गंभीरता से ध्यान देने के निर्देश दिए थे , बावजुद इसके व्यवस्था करने वालों ने गंभीरता नहीं दिखाई ।निर्वचन में लगे कर्मचारियों ने कहा है कि सामाग्री जमा करने के बाद देर हो जाती है अत: जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी को मतदान द लों के उस रात रुकने की व्यवस्था करनी चाहिए।दूर से आने वाले कर्मचारी रात हो जाने के कारण व्यवस्था नहीं होने के चलते घर नहीं जा पाते हैं। मतदान प्रशिक्षण का भी मानदेय दिया जाए ,चुनाव कार्य में जो मानदेय मिलता है वह अत्यधिक कम है, उसकी राशि बढ़ाई जाए। पीठासीन अधिकारी ,मतदान अधिकारी क्रमांक एक, दो एवं तीन को 5000 4000 एवं 3000 एवं 2000 की राशि प्रदान किया जाना उचित होगा, क्योंकि निर्वाचन के प्रशिक्षण में ही आने जाने में कर्मचारियों का एक से दो हजार खर्च हो जाता है।