कश्मीर के लिए आमिर खुसरो ने जो कहा था उसे परखना है तो कश्मीर जाना होगा, शीत –कालीन छुट्टियों का दौर शुरू घूमना है तो जाइए कश्मीर, शिमला और मनाली
प्रवक्ता .कॉम दिनांक 23.12.2024
आप दिसंबर महीने का आखिरी सप्ताह आ गया है। 2024की विदाई होने वाली है ,स्कूलों में शीतकालीन अवकाश लग गए हैं।
लोग पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत की प्लानिंग कर रहे हैं।
ऐसे में अगर आप छुट्टियों की प्लानिंग कर रहे हैं तो आप धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर जा सकते हैं।
इस समय कश्मीर का मौसम बहुत सुहाना बना हुआ है ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई है।
श्री नगर में पारा आज रविवार को आज दिन में 4 डिग्री रहा रात को पारा 1 डिग्री तक आ गया है।
श्री नगर का तापमान इस सर्दी के मौसम में माइनस 0.5 डिग्री तक चला गया था जिससे मशहूर डल झील जमने लगी थी।
श्री नगर में बर्फबारी के चलते मुगल रोड को बंद करना पड़ा था।
इस समय कश्मीर घाटी के गुलमर्ग ,सोनमर्ग ,पहलगाम में अदभुत नज़ारा है।
चारों ओर बर्फ की सफेदी जमी हुई है।
ऐसा लग रहा है मानो धरती में इस समय इससे सुंदर जगह और कहीं नहीं है।
इसी लिए कश्मीर के लिए, महान कवि अमीर खुसरो ने इस पंक्ति को कहा था कि..
” गर फिरदौस बर रुए जमीं अस्त।
हमीं अस्तो , हमीं अस्तो।।
इसका अर्थ होता है कि अगर कहीं धरती पर कहीं स्वर्ग है ,तो वह यहीं है,यहीं है। अमीर खुसरो की इस अमर पंक्ति को आप भी कश्मीर जाकर परख सकते हैं।आपको लगेगा कि कश्मीर के विषय में उन्होंने जो तारीफ में कहे वो बेहद कम थे।
दिसंबर के इस सप्ताह में देश के उतरी राज्यों में तेज सर्दी का दौर जारी रहेगा। जम्मू कश्मीर ,लद्दाख में तापमान शून्य से नीचे रहेगा।
कश्मीर में 40 दिन तक चलेगा चिल्लई कलां(कश्मीरी में भारी कड़ाके की ठंड को कहते हैं)
इसकी आज से शुरुवात हो रही है जो चालीस दिन तक चलेगा।
यह फारसी का शब्द है हिंदी में इसका अर्थ बहुत तेज ठंड होता है। कश्मीर के पहलगाम, शोपियां, अनंतनाग, गुलमर्ग,कारगिल ,द्रास में पारा माइनस 10 तक गिरने की उम्मीद है।
कश्मीर में कहां जाएं– इस समय आप कश्मीर में माता वैष्णव देवी का दर्शन कर , श्री नगर , गुलमर्ग , सोनमर्ग,पहलगाम, कारगिल जा सकते हैं।
मनाली और शिमला में कैसा रहेगा मौसम ,नए साल में जा सकते हैं·
उतर भारत में कश्मीर के बाद शिमला और मनाली में इस समय मौसम की मेहरबानी जारी है ,दिल्ली से 550 की दूरी पर मनाली है।हिमाचल प्रदेश में स्थित इस हिल स्टेशन में मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी का एलर्ट जारी किए किया है।
शिमला के बिलासपुर और मंडी में में घना कोहरा छाया हुआ है।
हिमाचल के ताबो में पारा –11.6 डिग्री, समदो में –5.3 ,कुकुमसेरी में –4.8 सुंदरनगर में 2, धर्मशाला में 4.4, ऊना में 1.0 में आ गया है।
मनाली में आप वाटर स्पोर्ट्स , स्नो स्पोर्ट्स, एडवेंचर,,पैराग्लाइडिंग, रोहतांग पास ,अटल टनल ,शिशु, सोलंगनाला, हिडिंबा मंदिर जा सकते हैं।
पर्यटन की दृष्टि से बहुत खास है मनाली –
मनाली पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही खास , आप यहां कई शानदार ट्रैक । हम्टा पास ट्रैक, मनाली व्यास कुंड ट्रैक, चन्द्रखेरनी
, चंद्रताल बारालाचा ट्रैक बेहद खूबसूरत है।
वाटर राफ्टिंग के लिए मशहूर है मनाली
आप मनाली में व्यास नदी पर वाटर राफ्टिंग कर सकते हैं।यहां अटल टनल सुरंग दुनिया की सबसे लंबी हाइवे सुरंग है जो मनाली को लेह से जोड़ती है।
इस टनल के माध्यम से मनाली सीधे कश्मीर के लेह से जुड़ जाता है ।
बुलेट राइडर्स के लिए यह रास्ता अद्भुत रोमांचकारी है।
कई वॉलीवुड फिल्मों की शुटिंग यहां हुई है।
अटल टनल 9.2 किलोमीटर लंबी है जो विश्व की 10000 फीट से ऊपर की सबसे लंबी राजमार्ग ट्यूब सुरंग है। देश भर में बाइकर्स इस रास्ते से हर साल लेह लद्दाख की रोमांचकारी यात्रा करते है।
मनाली से लेह की बाइक यात्रा में लगभग 3 से 4दिन लगते हैं और यह यात्रा लगभग 476 किलोमीटर लंबी है।
रास्ते में ज़िस्पा , शांगो ला दर्रा, कारगिल और अंत में लेह आता है। रास्ते में शानदार घटियों से गुजरना अदभुत अनुभव देता है। यह मार्ग एडवेंचर के शौकीन लोगों के लिए स्वर्ग का रास्ता है।