Breaking NewsTop Newsविश्व
Trending

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर 19 महिला विश्वकप जीत लिया भारतीय टीम का लगातार दूसरा वर्ल्डकप

अंडर 19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब जीता

रायपुर प्रवक्ता कॉम खेल डेस्क दिनांक 2 फरवरी 25

Join WhatsApp

भारतीय महिला अंडर 19 टीम दक्षिण अफ्रीका को हारकर महिला विश्इवकप का खिताब जीत लिया है ।इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने एक भी मैच को हारे बिना यह खिताब अपने नाम किया है। मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज किया है।भारतीय टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने की और शानदार विजय दिलाई।
मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन ही बना सकी
जवाब ने भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।
दोनों टीमें इस प्रकार से रही –
दक्षिण अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।

भारत: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाड़ी त्रिसा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा।

लगातार दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचा–

भारत ने इससे पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का पिछला खिताब शेफाली वर्मा कप्तानी में जीता था।
भारतीय महिला अंडर 19 ने विश्वकप जीतकर देश वासियों को एक बार फिर तोहफा दिया है।
यह मैच कुआलालंपुर में खेला गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button