भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर अंडर 19 महिला विश्वकप जीत लिया भारतीय टीम का लगातार दूसरा वर्ल्डकप
अंडर 19 महिला टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व विजेता का खिताब जीता
रायपुर प्रवक्ता कॉम खेल डेस्क दिनांक 2 फरवरी 25
भारतीय महिला अंडर 19 टीम दक्षिण अफ्रीका को हारकर महिला विश्इवकप का खिताब जीत लिया है ।इस टूर्नामेंट में भारतीय महिला टीम ने एक भी मैच को हारे बिना यह खिताब अपने नाम किया है। मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज किया है।भारतीय टीम की कप्तान निकी प्रसाद ने की और शानदार विजय दिलाई।
मैच में टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 82 रन ही बना सकी
जवाब ने भारतीय टीम ने 11.2 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया ।
दोनों टीमें इस प्रकार से रही –
दक्षिण अफ्रीका: जेम्मा बोथा, सिमोन लॉरेन्स, दियारा रामलाकन, फे काउलिंग, कायला रेनेके (कप्तान), काराबो मेसो (विकेटकीपर), मिके वैन वूर्स्ट, सेशनी नायडू, एशले वान विक, मोनालिसा लेगोडी, नथाबिसेंग निनी।
भारत: जी कमलिनी (विकेटकीपर), गोंगाड़ी त्रिसा, सानिका चालके, निकी प्रसाद (कप्तान), ईश्वरी अवसारे, मिथिला विनोद, आयुषी शुक्ला, जोशिता वीजे, शबनम एमडी शकील, परुनिका सिसौदिया, वैष्णवी शर्मा।
लगातार दूसरा खिताब जीतकर इतिहास रचा–
भारत ने इससे पहले महिला अंडर 19 वर्ल्ड कप का पिछला खिताब शेफाली वर्मा कप्तानी में जीता था।
भारतीय महिला अंडर 19 ने विश्वकप जीतकर देश वासियों को एक बार फिर तोहफा दिया है।
यह मैच कुआलालंपुर में खेला गया ।