Breaking NewsTop Newsअंतर्राष्ट्रीयक्रिकेटछत्तीसगढ़
Trending

8 मार्च से रायपुर में खेला जाएगा इंटरनेशनल मास्टर्स लीग सचिन ब्रायन लारा कुमार संगकारा क्रिस गेल भी खेलेंगे

मास्टर्स क्रिकेट लीग में वर्ल्ड क्रिकेट के दिग्गज उतरेंगे रायपुर के शहीद वीर नारायण स्टेडियम में


रायपुर प्रवक्ता.कॉम दिनांक 1मार्च शनिवार 2825
छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित शदीद वीर नारायण स्टेडियम में फिर एक बार विश्व क्रिकेट के दिग्गज रायपुर में खेलते नजर आयेंगे।

Join WhatsApp


22.2.2025 से शुरू हुए इंटरनेशनल मास्टर्स क्रिकेट लीग के अगले अभी मैच रायपुर छत्तीसगढ़ में होंगे । लीग का पहला मैच भारत और श्रीलंका के बीच मुंबई में खेला गया था।
मास्टर ब्लास्टर सचिन को देखने उमड़ेगी फैंस की भीड़ –


भारत सहित दुनिया भर में मशहूर मास्टर ब्लास्टर के की उपाधि से सम्मानित सचिन तेंदुलकर को छत्तीसगढ़ में खेलते देखने के लिए उनके फैंस की भीड़ फिर एक बार रायपुर के वीर नारायण स्टेडियम में उमड़ने वाली है ,जहां 8 मार्च को भारत का मुकाबला वेस्टइंडीज से होने वाली है । वेस्टइंडीज की कप्तानी महान क्रिकेटर ब्रायन लारा करेंगे ,जिनकी दुनियाभर सहित भारत में बड़ी फैन फॉलोविंग है । इंटरनेशनल क्रिकेट में ब्रायन लारा के नाम साल 2004 में इंग्लेंड के खिलाफ टेस्ट मैच में नाबाद 400 रन बनाए थे।उनके नाम पर प्रथम श्रेणी के क्रिकेट में नाबाद501 रन बनाने का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
रायपुर में ही होगा इंटरनेशनल मास्टर्स क्रिकेट लीग का फाइनल मैच·
रायपुर में मास्टर्स लीग के मैच का पूरा शेड्यूल –


रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय मास्टर्स क्रिकेट लीग के सात मैच खेले जाएंगे जिनमें सेमीफाइनल और लीग का फाइनल मैच भी शामिल है।
7 मैच में दिनांक 8 मार्च 2025 को भारत बनाम वेस्टइंडीज,दिनांक 10 मार्च 2025को श्रीलंका और इंलैड दिनांक 11 मार्च 2025को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका दिनांक 12 मार्च को इंग्लैंड विरूद्ध ऑस्ट्रेलिया का मैच होगा। 13 और 14 मार्च 2025 सेमीफाइनल एक और सेमीफाइनल दो के मैच होंगे ।
लीग का आखिरी और फाइनल मैच 16 मैच 2025 को शाम 7.30 बजे से खेला जायेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button