शिक्षा विभाग में प्रतिनियुक्ति की जंबो सूची जारी सोशल मीडिया में कल रात वाइरल सूची पर लगी मुहर कांग्रेस कार्यकाल में भी प्रतिनियुक्ति पर रहे शिक्षकों को फिर से मिला अवसर

रायपुर प्रवक्ता.कॉम 26 सितम्बर 2025
शिक्षा विभाग में भारी संख्या में मुख्यमंत्री समन्वय से प्रशासनिक फेरबदल करते हुए 100 से अधिक की संख्या में प्राचार्य ,व्याख्याता ,प्रधान पाठक, शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर पदस्थ किया गया है। इस सूची की अनुमोदन की नस्ती कल शोशल मिडिया में वाइरल होने के बाद भी विभाग ने आज इसमें बिना किसी फेरबदल के सूची किस्तों में अलग अलग जारी किया है । सरकार ने अनुमोदन नस्ती के लीक होने को बहुत मामूली तौर पर लिया है। जानकार बताते हैं कि इस पदस्थापना में फेरबदल कई कारणों से संभव नहीं हो सकता था फेरबदल होने से कई समीकरण बिगड़ सकते थे।
लोक शिक्षण संचालनालय में जमे अफसर सहित जे डी कार्यालय में जमे अफसर भी हटाए गए –
कल की वाइरल लिस्ट में कांग्रेस के शासन काल से पूर्व उच्च पदस्थ रहे ,पूर्व शिक्षा मंत्री के ओ एस डी रहे अशोक नारायण बंजारा को जो कि लोक शिक्षण संचालनालय में पदस्थ प्रभारी उप संचालक लोक शिक्षण संचालनालक को प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए महासमुंद डाइट में प्राचार्य बनाया गया था , रायपुर के पूर्व जिला शिक्षा अधिकारी विजय खंडेलवाल को विद्या मंडलम में सचिव बनाया गया है।


श्री नवनीत कुमार पटेल व्याख्याता
शा.उ.मा.वि. कोदागांव वि.ख. कांकेर जिला-उ. ब. कांकेरप्रतिनियुक्ति पर लेते हुए जिला मिशन समन्वयक जिला-कांकेरसाहू. श्री विरेन्द्र कुमार प्रधानपाठकवि.ख. छुरिया जिला-राजनांदगांव शा.पू.मा.शा. बजरंगपुर,श्री शशिकांत सिंह, व्याख्याता वाणिज्य
जिला मिशन समन्वयक सूरजपुर
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए वि.ख. स्त्रोत समन्वयक, छुरिया जिला राजनांदगांव
प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए सहायक संचालक के पद पर कार्यालय संयुक्त संचालक, शिक्षा संभाग सरगुजा अम्बिकापुर
श्रीमती किरण चंदवानी, प्रधानपाठक
यू.आर.सी. दुर्ग
प्रतिनियुक्ति समाप्त करते हुए शा.पूर्व. मा.शा. दुर्गामंदिर खुर्सीपार, भिलाई
श्री नेमचंद साहू, प्रधानपाठक
शा.पू.मा.शा. चिखली दुर्ग शास. हाईस्कूल
श्री खेमेन्द्र कुमार साहू, प्राचार्य
सालेभाट, वि.ख. केशकाल जिला-कोण्डागांव
डॉ. विजय कुमार खण्डेलवाल, प्राचार्य
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महासमुन्द
श्री जुगल किशोर अग्रवाल, प्राचार्य
सचिव, छ.ग. विद्यामण्डलम् पेंशनबाडा रायपुर
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए यू.आर.सी. दुर्ग जिला दुर्ग
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सहायक जिला परियोजना अधिकारी, समग्र शिक्षा धमतरी
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए सचिव, छ.ग. विद्यामण्डलम पेंशनबाडा रायपुर
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए प्राचार्य, शासकीय जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) रायपुर
डॉ.ओ.पी. मिश्रा, प्राचार्य श्री बी.एल. देवांगन, प्राचार्य
राज्य शैक्षिक एवं अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद शंकरनगर रायपुर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रायपुर
प्रतिनियुक्ति पर लेते हुए प्राचार्य, शासकीय शिक्षा महाविद्यालय कांकेर
प्रतिनियुक्ति से वापस करते हुए प्रभारी उप संचालक, लोक शिक्षण संचालनालय, इन्द्रावती भवन नवा रायपुर
प्रतिनियुक्ति की सूची बहुत लंबी है इसमें भी पूरा जुगाड का सिस्टम काम किया है ।
कबीरधाम प्रभारी बी ई ओ भी हटाए गए ·















कल की वाइरल सूची के मुताबिक कबीरधाम प्रभारी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बनाए गए व्याख्याता संजय जायसवाल को कांग्रेस के कार्यकाल में प्रभारी बी ई ओ बनाया था। इनके विरुद्ध संगठन के स्तर पर हटाने के लिए शिकायत भी गृह मंत्री विजय शर्मा से की गई थी इन्हें हटाकर मूल स्कूल बैरख विकास खंड बोडला पदस्थ किया गया है। विनोद श्रीवास्तव व्याख्याता को कबीरधाम जिला मिशन समन्वयक समग्र शिक्षा में कलेक्टर के द्वारा पदस्थ किए गए व्याख्याता नकुल पनागर को हटाते हुए शासन के स्तर पर प्रतिनियुक्ति की गई है। विनोद श्रीवास्तव को कांग्रेस के कार्यकाल में भी समग्र शिक्षा में जिला मिशन समन्वयक बनाया गया था । नकुल पनागर को शिक्षक संगठन और संघ से जुड़े होने के बाद भी प्रतिनियुक्ति प्रदान नहीं की गई जिसकी चर्चा है। पंडरिया बी आर सी अर्जुन चंद्रवंशी की प्रतिनियुक्ति भी समाप्त की गई है ।