NewsBreaking NewsEducationTop Newsछत्तीसगढ़
एबीईओ ,व्याख्याता और शिक्षकों के स्थानांतरण की जंबो लिस्ट जारी
रायपुर /प्रवक्ता.कॉम /दिनांक /08 जनवरी 25
राज्य शासन ने अपने स्थानांतरण की समन्वय सीरीज में एक और इजाफा करते हुए दिनांक 07.1.25 की तारीख से सूची जारी करते हुए , कई शिक्षकों का स्थानांतरण किया है।
जिसमें सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर व्याख्याता एल बी संवर्ग , शिक्षक और सहायक शिक्षकों को मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरित किया गया है।
इस सूची के अनुसार एक सहायक विकास खंड शिक्षा अधिकारी शेखर राजपूत का स्थानांतरण के लैलूंगा जिला रायगढ़ से बोड़ला जिला कबीरधाम में किया गया
16 अन्य शिक्षकों को भी स्थानांतरित किय गया है।
सूची का अवलोकन करें..
सभी आदेश में अवर सचिव आर .पी .वर्मा के हस्ताक्षर से जारी किए गए हैं।समन्वय स्थानांतरण की और सूची एक दो दिन में फिर आएगी।