
रायपुर प्रवक्ता.कॉम 16 जनवरी 2026
पूरे प्रदेश में इस समय शिक्षक एल बी संवर्ग अपनी अलग अलग समस्याओं के निराकरण के लिए संघर्षरत है। ऐसे समय में शिक्षकों की पूर्व सेवा की गणना जो कि 1998 से सेवारत शिक्षक पंचायतों की प्रमुख मांग है के निराकरण के साथ साथ पूर्व नियुक्ति तिथि से ही पेंशन निर्धारण की मांग को लेकर एक बड़ा संघर्ष जरूरी है।
छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ का छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में एक बैठक लेकर विलय के निर्णय के बाद छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के सदस्यों को लग रहा है कि एल बी संवर्ग की मांग की पूर्ति छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ में रहकर असंभव है। इसलिए छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ के कोर ग्रुप की बैठक महासंघ के प्रमुख रहे नान्हीदास दीवान ,वीरेंद्र देवांगन , गजेंद्र शर्मा , नरेंद्र सिंह राजपूत , आकाश सिंह परिहार , वरिष्ठ मार्गदर्शक छत्तीसगढ़ शिक्षक के दो बार प्रदेश अध्यक्ष रहे दानी राम वर्मा दिलीप केशरवानी की उपस्थिति में होगा ।
बैठक में पूरी स्थिति की समीक्षा के बाद मातृ संगठन को वस्तुस्थिति से अवगत कराते हुए आगामी योजनाओं को के अनुसार कार्य किया जाएगा।
पूरे प्रदेश में एक साथ छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ एक्टिव होगा सम्मेलन भी करेंगे –
इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के खंड से लेकर जिला और राज्य कार्यकारिणी की बैठक होगी जिसमें एल बी संवर्ग की स्थानांतरण, पदोन्नति, क्रमोन्नति ,पेंशन के लिए छत्तीसगढ़ शिक्षक महासंघ की योजनाओं पर विस्तृत चर्चा होगी शिक्षक सम्मेलन और प्रत्येक विकासखंड में संगोष्ठी होगी । समान विचारधारा परिवार के शिक्षकों को महासंघ में जोड़ा जाएगा।




