शिव महापुराण की कथा सुनने उमड़ रहे श्रोता

कबीरधाम /बोडला/जरती प्रवक्ता.कॉम 17 अप्रैल 2025
श्री शिव महापुराण कथा का भव्य का वाचन बोडला ब्लॉक के ग्राम जरती में पंडित मिथलेश शास्त्री के द्वारा किया जा रहा है। भगवान शिव की सुंदर कथा को सुनने के लिए जिले सहित आस पास के ग्रामीण श्रोताओं की भीड़ उमड़ रही है।
महापुराण में भगवान शिव की महिमा का विस्तृत और सुंदर बखान कर रहे हैं–
पंडित मिथलेश कुमार शास्त्री जी के द्वारा भगवान की महिमा का संगीतमय वर्णन करने से सुनने वालों को अदभुत आनंद की प्राप्ति हो रही है।
संगीत में श्री शिव महापुराण कथा का मूल पाठ ग्राम जरती में चल रहा है । जिसमें पांचवे दिन श्रोताओं की भारी भीड़ कथा सुनने आ रही है। कथा व्यास पंडित श्री मिथलेश नंद शास्त्री जी द्वारा प्रथम दिन कलश यात्रा द्वितीय दिवस में शिवलिंग की महिमा, एवं उत्पत्ति की कथा, तृतीय दिवस सती जन्म एवं सती चरित्र, चतुर्थ दिवस शिव पार्वती विवाह की कथा कही इस प्रकार यह शिव महापुराण कथा भव्य आयोजन श्री सुरेश वर्मा, दिलीप वर्मा, राजेश वर्मा एवं उनके परिवार द्वारा किया जा रहा है।

संगीत में श्री शिव महापुराण कथा का मूल पाठ ग्राम जरती में चल रहा है । जिसमें पांचवे दिन श्रोताओं की भारी भीड़ कथा सुनने आ रही है। कथा व्यास पंडित मिथलेश नंद शास्त्री जी द्वारा प्रथम दिन कलश यात्रा द्वितीय दिवस में शिवलिंग की महिमा, एवं उत्पत्ति की कथा, तृतीय दिवस सती जन्म एवं सती चरित्र, चतुर्थ दिवस शिव पार्वती विवाह की कथा कही इस प्रकार यह शिव महापुराण कथा भव्य आयोजन श्री सुरेश वर्मा, दिलीप वर्मा, राजेश वर्मा एवं उनके परिवार द्वारा किया जा रहा है।