जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी सहित कई शिक्षकों का स्थानांतरण, बदले गए बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी
मुख्यमंत्री समन्वय से स्थानांतरण की प्रक्रिया के तहत हुए स्थानांतरण
रायपुर प्रवक्ता .कॉम दिनांक 09जनवरी 25
राज्य शासन ने बिलासपुर जिला शिक्षा अधिकारी तरटी आर साहू का स्थानांतरण करते हुए उन्हें प्रतिनियुक्ति पर प्राचार्य डाइट महाराजपुर कबीरधाम में पदस्थ किया है ।
अनिल तिवारी मूल पद प्राचार्य सहायक परियोजना अधिकारी समग्र शिक्षा बिलासपुर की प्रतिनियुक्ति वापस लेते हुए उन्हें प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर के पद पर पदस्थ किया है। योगेश शिवहरे सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को स्थानांतरित करते हुए अपर संचालक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर में पदस्थ किया गया है ।
दिनेश शर्मा विकास खंड शिक्षा अधिकारी वर्तमान में सहायक संचालक लोक शिक्षण संचालनालय को विकासखंड शिक्षा अधिकारी आरंग के पद पर पदस्थ किया है।
इसी तरह अन्य जारी आदेश में भी कई शिक्षकों को स्थानांतरित किया गया है।
अवर सचिव के आर पी वर्मा के द्वारा जारी अलग अलग आदेश में एक जिला शिक्षा अधिकारी एक विकासखंड शिक्षा अधिकारी ,प्राचार्य सहित ,सहायक संचालक सहित 10 से अधिक शिक्षक का स्थानांतरण हुआ है।